टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने के मामले में जो रूट बने संयुक्त रूप से दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने के मामले में जो रूट बने संयुक्त रूप से दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले जो रूट 14वें खिलाड़ी बन गए हैं।

Joe Root’s celebrations after his century against New Zealand (Photo Source: Gareth Copley/Getty Images)
Joe Root’s celebrations after his century against New Zealand (Photo Source: Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से देखने को मिल गई है। जिसमें नए मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम और टेस्ट टीम के नए कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। जिसमें टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट के बल्ले से एक बार फिर से शानदार मैच विनिंग शतकीय पारी देखने को मिली।

जिसमें पूर्व कप्तान ने जहां टेस्ट क्रिकेट में अपना 26वां शतक पूरा किया वहीं उन्होंने 10,000 टेस्ट रन भी पूरे करते हुए एक नया मुकाम भी अपने करियर में हासिल किया। जिसके बाद जो रूट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले जहां 14वें खिलाड़ी बने वहीं इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बने। इसके अलावा रूट इस मामले संयुक्त रूप से सबसे युवा खिलाड़ी यहां तक पहुंचने के मामले में बन गए।

टेस्ट क्रिकेट में 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

खिलाड़ी टीम उम्र
जो रूट इंग्लैंड 31 साल 157d
एलिस्टर कुक इंग्लैंड 31 साल 157 दिन
सचिन तेंदुलकर भारत 31 साल 326 दिन
जैक्स कैलिस साउथ अफ्रीका 33 साल 134 दिन
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 33 साल 162 दिन

जो रूट ने खेली एक बार फिर से टीम के लिए मैच विनिंग पारी

लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल में फंस चुकी थी, जिसमें टीम ने अपने शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 69 के स्कोर पर गंवा दिए थे। कीवी तेज गेंदबाज काइल जेमिसन की गेंदों का सामना करना इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा था।

लेकिन यहां से जो रूट ने टेस्ट टीम के नए कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर पहले टीम को मुश्किल परिस्थियों से निकालने का काम किया। जिसमें स्टोक्स तो 54 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए लेकिन रूट ने एक छोर को संभालते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया। जिसके बाद चौथे दिन के खेल के पहले सत्र में जहां रूट ने अपना शतक पूरा करते हुए 115 रन बनाए वहीं उन्होंने टीम को 5 विकेट से जीत भी दिलाई।

close whatsapp