टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने के मामले में जो रूट बने संयुक्त रूप से दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी
टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले जो रूट 14वें खिलाड़ी बन गए हैं।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - जून 5, 2022 7:13 अपराह्न

इंग्लैंड क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से देखने को मिल गई है। जिसमें नए मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम और टेस्ट टीम के नए कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। जिसमें टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट के बल्ले से एक बार फिर से शानदार मैच विनिंग शतकीय पारी देखने को मिली।
जिसमें पूर्व कप्तान ने जहां टेस्ट क्रिकेट में अपना 26वां शतक पूरा किया वहीं उन्होंने 10,000 टेस्ट रन भी पूरे करते हुए एक नया मुकाम भी अपने करियर में हासिल किया। जिसके बाद जो रूट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले जहां 14वें खिलाड़ी बने वहीं इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बने। इसके अलावा रूट इस मामले संयुक्त रूप से सबसे युवा खिलाड़ी यहां तक पहुंचने के मामले में बन गए।
टेस्ट क्रिकेट में 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
खिलाड़ी | टीम | उम्र |
जो रूट | इंग्लैंड | 31 साल 157d |
एलिस्टर कुक | इंग्लैंड | 31 साल 157 दिन |
सचिन तेंदुलकर | भारत | 31 साल 326 दिन |
जैक्स कैलिस | साउथ अफ्रीका | 33 साल 134 दिन |
रिकी पोंटिंग | ऑस्ट्रेलिया | 33 साल 162 दिन |
जो रूट ने खेली एक बार फिर से टीम के लिए मैच विनिंग पारी
लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल में फंस चुकी थी, जिसमें टीम ने अपने शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 69 के स्कोर पर गंवा दिए थे। कीवी तेज गेंदबाज काइल जेमिसन की गेंदों का सामना करना इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा था।
लेकिन यहां से जो रूट ने टेस्ट टीम के नए कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर पहले टीम को मुश्किल परिस्थियों से निकालने का काम किया। जिसमें स्टोक्स तो 54 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए लेकिन रूट ने एक छोर को संभालते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया। जिसके बाद चौथे दिन के खेल के पहले सत्र में जहां रूट ने अपना शतक पूरा करते हुए 115 रन बनाए वहीं उन्होंने टीम को 5 विकेट से जीत भी दिलाई।