टी20 क्रिकेट में Sanju Samson फिर से मचाएंगे बवाल, अफ्रीका के गेंदबाजों का होगा बुरा हाल
सूर्यकुमार यादव ने Sanju Samson का वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।
अद्यतन - Nov 6, 2024 1:16 pm

समय के साथ Sanju Samson अब टीम इंडिया का प्रमुख हिस्सा बन गए हैं, साथ ही वो लगातार शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। दूसरी ओर अब ये खिलाड़ी अफ्रीका सीरीज के लिए ये खिलाड़ी कड़ी तैयारी कर रहा है, जिसका नजाका SKY की इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिला है और उन्होंने संजू का एक वीडियो शेयर किया है।
आखिरी टी20 सीरीज शानदार रही थी Sanju Samson के लिए
जी हां, Sanju Samson के लिए आखिरी टी20 सीरीज शानदार रही थी, जो बांग्लादेश के खिलाफ थी। इस टी20 सीरीज में संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था, जो उनके टी20 इंटरेनशनल करियर का पहला शतक था। साथ ही जिस मैच में संजू ने शतक लगाया था, उसी मैच में उन्होंने एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े थे। वैसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में संजू के अलावा टीम के साथ बतौर विकेटकीपर जितेश शर्मा भी होंगे, लेकिन उनको संजू के रहते हुए शायद ही मौका मिला।
फिर से टी20 क्रिकेट में बवाल मचाने वाले हैं Sanju Samson
*सूर्यकुमार यादव ने Sanju Samson का एक वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।
*वीडियो में संजू GYM में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनका फोकस साइकिलिंग पर है।
*SKY ने इस वीडियो पर जो जीता वही सिकंदर का गाना लगाया है और संजू हंस रहे हैं।
*इस टी20 सीरीज में भी फैन्स को होगी संजू से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद।
SKY ने शेयर की थी Sanju Samson की ये इंस्टा स्टोरी
टीम इंडिया ने शुरू कर दी है टी20 सीरीज की तैयारी
RR टीम ने फिर से जताया है संजू पर पूरा भरोसा
दूसरी ओर राजस्थान टीम ने फिर से अपने कप्तान संजू पर भरोसा जताया है, ऐसे में RR टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले संजू सहित कई और खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में संजू के अलावा यशस्वी, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, हेटमायर और संदीप शर्मा का नाम शामिल है। वहीं कोच द्रविड़ ने कहा कि उन्हें रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है।