टी-20 वर्ल्ड कप 2022: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, फखर जमान मैच से हुए बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, फखर जमान मैच से हुए बाहर

देखिए फखर जमान हमारी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम उनको लेकर खतरा मोल नहीं लेना चाहते: PCB के मेडिकल चीफ और पाकिस्तान टीम के डॉक्टर नजीब सूमरो

Fakhar Zaman. (Photo Source: Twitter)
Fakhar Zaman. (Photo Source: Twitter)

3 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जाने वाले ICC टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 12 स्टेज के मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान इस मैच से बाहर हो गए हैं। घुटने में लगी चोट की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बचे हुए मुकाबलों में भी उनका खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।

PCB के मेडिकल चीफ और पाकिस्तान टीम के डॉक्टर नजीब सूमरो ने मीडिया को बताया कि वो सिडनी में होने वाले मैच को लेकर बड़ी घोषणा कर रहे हैं। इस मैच में फखर जमान नहीं खेलेंगे। नजीब की माने तो जमान को इस समय कोई चोट नहीं लगी है लेकिन एशिया कप के दौरान लगी चोट से वो पूरी तरह उबरे नहीं हैं।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक डॉक्टर नजीब ने कहा कि, ‘हम जानते हैं कि फखर जमान को करीब 7 सप्ताह पहले एशिया कप के दौरान चोट लगी थी। उन्होंने बहुत ही बहादुरी और कड़ी मेहनत के साथ टीम में वापसी की थी। उनका रिहैब भी शानदार रहा। इसके बाद ही उन्हें टीम में वापस लाया गया।’

फखर जमान टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं: डॉक्टर नजीब

डॉक्टर नजीब ने आगे कहा कि, ‘जाहिर है कि किसी भी घुटने की चोट को 100 प्रतिशत ठीक होने में समय लगता है। फखर और टीम ने टूर्नामेंट में आने वाली मुश्किलों को समझा और उन्हें टूर्नामेंट के लिए शामिल किया गया। आपने देखा कि उन्होंने पिछले मुकाबले में कैसा प्रदर्शन किया था। दुर्भाग्य से थोड़ी सी मोच आई है और उनकी चोट बढ़ गई है। हमने उनका स्कैन कराया है इसमें कोई नई चोट नहीं दिखी है। हालांकि वह 100 प्रतिशत ठीक महसूस नहीं कर पा रहा है।’

PCB टीम के डॉक्टर ने आगे कहा कि, ‘देखिए जमान हमारी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम उनको लेकर खतरा मोल नहीं लेना चाहते। मेडिकल स्टाफ, खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट इन बातों का पूरा ध्यान रखे। चाहे कोई भी खेल हो खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट होकर ही खेलना चाहिए वरना उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जमान खुद काफी ताकतवर खिलाड़ी है और हमें पूरा भरोसा है कि वो जबरदस्त वापसी करेंगे।’