टी20 वर्ल्ड कप 2024: स्कॉटलैंड को हल्के में ले रही है ऑस्ट्रेलिया टीम, मैच में कर सकती है कई बड़े बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी20 वर्ल्ड कप 2024: स्कॉटलैंड को हल्के में ले रही है ऑस्ट्रेलिया टीम, मैच में कर सकती है कई बड़े बदलाव

स्कॉटलैंड के खिलाफ ग्रुप डी के अपने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी प्लेइंग XI में कई बदलाव कर सकती है।

Australia Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
Australia Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 12 जून को ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में बेहतरीन मैच खेला जाएगा। इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ग्रुप स्टेज का अपना अंतिम मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ 16 जून को खेलेगी।

स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। स्कॉटलैंड के खिलाफ ग्रुप डी के अपने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी प्लेइंग XI में कई बदलाव कर सकती है। अगर ऑस्ट्रेलिया नामीबिया के खिलाफ मैच जीत जाती है तो वो सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं स्कॉटलैंड भी सुपर 8 में अपनी जगह बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार होगी।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, ‘नामीबिया के खिलाफ हम लोग मैच जीतने के बाद इस टूर्नामेंट के अगले पड़ाव में चले जाएंगे। हमें पता है कि अगर हम लोग नामीबिया के खिलाफ मैच जीत गए तो सुपर 8 में हम अपनी जगह बना सकते हैं। हालांकि हमें अपने बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी देखना है और इसीलिए टीम में कई बदलाव किए जा सकते है।’

इंग्लैंड के रिजल्ट पर हम बिल्कुल भी फोकस नहीं कर रहे हैं: एंड्रयू मैकडोनाल्ड

इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो स्कॉटलैंड के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड को अगर अपना नेट रन रेट स्कॉटलैंड से बेहतर करना है तो टीम को ओमान और नामीबिया के खिलाफ बड़े अंतर से मुकाबला जीतना होगा। अगर इंग्लैंड टीम ऐसा करने में नाकाम रहती है तो स्कॉटलैंड सुपर 8 के लिए क्वालीफाई हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच ने इसको लेकर कहा कि, ‘हम लोग इंग्लैंड के रिजल्ट को लेकर बिल्कुल भी फोकस नहीं कर रहे हैं। हम लोग उनके खिलाफ खेल चुके हैं और अब वो बात पुरानी हो गई है। बचे हुए मुकाबलों में हम और भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। इंग्लैंड को खुद अपने बचे हुए मुकाबलों के लिए काफी काम करना है। फिलहाल सबसे महत्वपूर्ण बात सुपर 8 में जगह पक्की करने की नेट रन रेट है। अभी तक काफी चीज़ें हमारे पक्ष में गई है और आगे भी हम यही उम्मीद करेंगे।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?