वर्ल्ड कप 2023: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, कहा- दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, कहा- दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला…..

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप यह 50 ओवर्स का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को होने वाला है।

Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का महामुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दें यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। जिसको लेकर अभी से ही कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय देनी शुरू कर दी है।

बता दें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनका कहना है कि दोनों देशों के बीच होने वाला यह मुकाबला कुछ देर के लिए दिल की धड़कनों को रोकने वाला होगा क्योंकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है और यह भावुक फैंस से भरा होने वाला है। साथ ही वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर काफी शोर मचाने वाले हैं।

यह एक दिलचस्प मुकाबला होने वाला है- आकाश चोपड़ा 

बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप यह 50 ओवर्स का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को होने वाला है। कुछ समय के लिए दिल की धड़कनें थम जाएंगी। 1.25 लाख लोग काफी शोर मचाएंगे और यह एक दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। यह ब्लॉकबास्टर साबित होगा।

हालांकि इसके साथ ही आकाश चोपड़ा का कहना था कि उन्हें डर है कि यह मुकाबला बारिश के कारण कहीं प्रभावित ना हो जाएं। बता दें उन्होंने कहा कि, भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में है। इसलिए भारत बड़े मैच के साथ शुरुआत कर रहा है। हालांकि अक्टूबर-नवंबर में चेन्नई में बारिश होती है। इसलिए मुझे थोड़ा यह पेचीदा लग रहा है क्योंकि चेन्नई में मैच बारिश के कारण प्रभावित हो सकता है।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, अक्टूबर अभी भी थोड़ी जल्दी है लेकिन नवंबर में जरूर बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान-भारत के मुकाबले को लेकर कहा कि, आप 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे। अफगानिस्तान टीम एक ऐसी टीम है जिसकी गेंदबाजी आपको परेशान कर सकती है। हालांकि फिर भी भारत का प्रदर्शन अच्छा रहेगा और टीम मुकाबला जीतेगी।

close whatsapp