3 ऐसी आईपीएल टीमें जो चुन सकती हैं डेविड वॉर्नर को बतौर हेड कोच
आइए इन टीमों के बारे में जानते हैं
अद्यतन - Sep 24, 2025 8:34 pm

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में बतौर बल्लेबाज़ शानदार प्रदर्शन किया है। 184 मैचों में 6565 रन बनाकर, वॉर्नर आईपीएल के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में चौथे स्थान पर हैं। वॉर्नर का अंतर्राष्ट्रीय और लीग क्रिकेट करियर 15 सालों का है, जिसके बीच उन्होंने अपने देश और फ्रेंचाइजी के लिए कई खिताब जीते हैं।
बल्ले के साथ ही साथ उन्होंने अपनी अगुवाई में हैदराबाद को 2016 में आईपीएल का खिताब भी जिताया है। इतना ही नहीं, बल्कि वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में तीन बार ऑरेंज कैप अपने नाम की है और लगातार रूप से टीम के हित में काम भी किया है। वॉर्नर को कई बार टीम की रणनीति, योजनाओं और दूसरे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते देखा गया है, ये सभी खूबियाँ उन्हें हेड कोच बनने का एक अच्छा विकल्प बनाती हैं।
कई आईपीएल खेमे फिलहाल अपनी कोचिंग टीम में बदलाव करने का सोच रहे हैं और इसलिए वॉर्नर का नाम चर्चा में है। फिलहाल कमेंट्री कर रहे वॉर्नर को खेल की अच्छी समझ है, वे खिलाड़ियों के साथ जल्द ही घुल-मिल जाते हैं और इसीलिए क्रिकट्रैकर ने तीन ऐसे आईपीएल खेमों की लिस्ट तैयार की है, जो वॉर्नर को कोच बनाने में रुचि दिखा सकते हैं:
2026 में डेविड वॉर्नर को हेड कोच के तौर पर नियुक्त करने वाली तीन संभावित टीमें
1. राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने हमेशा से विदेशी कोचों को प्राथमिकता दी है। हाल में राहुल द्रविड़ द्वारा दिए हेड कोच के इस्तीफे के बाद, रॉयल्स वाॅर्नर की ओर देख सकते हैं। वाॅर्नर को आईपीएल से संबंधित जानकारी है तथा वे खेल को अच्छे से पढ़ने में भी सक्षम हैं। उन्होंने न केवल आईपीएल बल्कि कई अंतर्राष्ट्रीय लीगों में भी भाग लिया है। रॉयल्स की युवा टीम में वाॅर्नर का आना उनके लिए ट्रॉफी के द्वार दूसरी बार खोल सकता है।
फिलहाल रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का पद कुमार संगकारा के पास है, और वाॅर्नर के आगमन से संगकारा को भी काफी मदद मिलेगी। वाॅर्नर न केवल अनुभवी बल्कि टी-20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, जिसके कारण उनका रॉयल्स का सदस्य होना उनके खेमे को और सुदृढ़ बनाता है।