WI vs IND 2023: ‘किसी न किसी को तो…’- Shubman Gill की बैटिंग पोजीशन पर विक्रम राठौर ने दिया बड़ा बयान
डोमिनिका टेस्ट में तीन नंबर पर खेलते हुए शुभमन गिल बुरी तरह फ्लॉप हुए।
अद्यतन - Jul 17, 2023 3:56 pm

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज Shubman Gill ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की मांग की थी। उन्होंने टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बताया कि वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने पंजाब और इंडिया ए के लिए ज्यादातर नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है, इस वजह से वह वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में तीन नंबर पर खेलना चाहते हैं।
खैर, भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन ने शुभमन गिल की रिक्वेस्ट स्वीकार की, लेकिन यह युवा बल्लेबाज 11 गेंदों में मात्र 6 रन बना पाया, जिसके कारण इस फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की विशाल जीत के बाद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने खुलासा किया कि मेहमान टीम के पास इस समय तीन सलामी बल्लेबाज है, और उनमें से किसी एक को तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने जाना था।
यही Shubman Gill की असली बैटिंग पोजीशन है: विक्रम राठौर
भारत के बल्लेबाजी कोच ने आगे कहा शुभमन गिल ने खुद से आकर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए पूछा, इसलिए उन्हें तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने की मंजूरी दी गई। उन्होंने यह भी कहा लोगों को केवल एक पारी के प्रदर्शन को देखकर गिल की नंबर तीन पर खेलने की क्षमता को जज नहीं करना चाहिए।
यहां पढ़िए: ये क्या? डेब्यू मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर, काफी इमोशनल हो गए यशस्वी जायसवाल
इंडिया टुडे के अनुसार, विक्रम राठौर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा: “पहले टेस्ट के लिए हमारी प्लेइंग इलेवन में तीन सलामी बल्लेबाज थे, इसलिए किसी एक को नंबर 3 पर खेलना था और यह ऑफर शुभमन की ओर से आया, क्योंकि उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना सारा क्रिकेट पंजाब और भारत ए के लिए नंबर 3 या 4 पर खेला है और रेड-बॉल क्रिकेट में यही उनकी असली बैटिंग पोजीशन है।
क्या Shubman Gill तीन नंबर पर खेलना जारी रखेंगे?
हम उन्हें एक पारी के आधार पर परख नहीं सकते। उसके पास बहुत समय है। उसके पास जरूरत पड़ने पर मैदान में टिके रहने की तकनीक और स्वभाव है और जब आगे तेजी से खेलने की जरूरत हो, तो वह आक्रामक खेल भी खेल सकता है। वह खेल को आगे बढ़ा सकते हैं। हमें नंबर 3 पर इसी तरह के बल्लेबाज की जरूरत है और यह फायदेमंद साबित हो सकता है।”
यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें