कप्तान रोहित शर्मा की तरह अब, विराट कोहली के भी बाल उड़ने लगे हैं?
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लगाई थी इंस्टा स्टोरी।
अद्यतन - Mar 24, 2023 3:12 pm

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का मैदान के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी क्रेज अलग ही लेवल का है, जहां ये खिलाड़ी सोशल मीडिया का सुपरस्टार है। साथ ही विराट अपने हेयर कट को लेकर भी खबरों में रहते हैं, इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हाल ही में टेस्ट में भी शतक लगा दिया विराट कोहली ने
दूसरी ओर लंबे समय बाद विराट कोहली ने टेस्ट में भी शतक जड़ दिया, जहां साल 2019 के बाद कुछ ही दिनों पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में शतक जड़ा था और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।
विराट कोहली के बालों का ये क्या हाल हो गया?
*टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लगाई थी इंस्टा स्टोरी।
*इंस्टा स्टोरी की तस्वीर में कोहली दिखे थे अपने नए हेयर कट में।
*लेकिन अब धीरे-धीरे विराट के सिर के बाल हो रहे हैं काफी कम।
*पहले जैसे बाल नहीं रहे हैं अब पूर्व कप्तान कोहली के।
इंस्टाग्राम पर विराट कोहली ने लगाई थी ये इंस्टाग्राम स्टोरी
अवॉर्ड से शो में शामिल हुए थे किंग कोहली
दूसरी ओर हाल में सोशल मीडिया पर विराट के कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें वो सूट-बूट पहनकर वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ एक अवॉर्ड शो में पहुंचे थे और इस दौरान कपल ने मीडिया के सामने काफी देर तक तस्वीरों के लिए पोज भी किया था।