रोहित शर्मा के कारण ड्रॉप किए जाने पर MS Dhoni पर भड़कने वाले Gautam Gambhir अब दे रहे हैं हिटमैन को MSD की तरह कप्तान बनने की सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा के कारण ड्रॉप किए जाने पर MS Dhoni पर भड़कने वाले Gautam Gambhir अब दे रहे हैं हिटमैन को MSD की तरह कप्तान बनने की सलाह

सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने 2012 की उस सीरीज में एक-साथ केवल एक ODI मैच खेला था।

Gautam Gambhir, MS Dhoni and Rohit Sharma. (Image Source: Twitter)
Gautam Gambhir, MS Dhoni and Rohit Sharma. (Image Source: Twitter)

भारत के पूर्व कप्तान MS Dhoni की गिनती अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में की जाती है। महान विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान सभी आईसीसी खिताब जीते और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।

भारत को आईसीसी टूर्नामेंटो में अपार सफलता दिलाने के अलावा, एमएस धोनी ने ऐसे युवाओं को भी तैयार किया, जो लगभग पिछले एक दशक से भारत के लिए मैच विजेता साबित हो रहे हैं। धोनी ने विराट कोहली से लेकर आर अश्विन और रोहित शर्मा जैसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सपोर्ट किया, और उनके लिए पूर्व कप्तान ने सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर तक को ड्रॉप कर दिया था।

जब MS Dhoni ने Rohit Sharma के लिए Gambhir-Tendulkar-Sehwag को किया था ड्रॉप

इसी मुद्दे को लेकर गौतम गंभीर ने साल 2019 में धोनी की खूब आलोचना की थी, जिसका एक वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने महान कप्तान को लेकर कुछ ऐसी बातें की थी, जो बेहद चौंकाने वाली है। दरअसल, टीम इंडिया से खराब फॉर्म के कारण बार-बार ड्रॉप किए जाने के बाद एमएस धोनी ने रोहित शर्मा को अधिक और लंबे समय तक मौका देना का फैसला किया।

यहां पढ़िए: पांच खिलाड़ी जिनके लिए आगामी एशिया कप सीजन होगा उनका आखिरी

हुआ यूं था कि साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के दौरान धोनी ने रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर को ड्रॉप कर दिया था, और इसके लिए उन्होंने रोटेशनल पॉलिसी का विकल्प चुना था। इस रोटेशनल पॉलिसी के तहत, धोनी ने रोहित के लिए रास्ता बनाने के लिए सचिन, सहवाग और गंभीर को ड्रॉप कर दिया।

अपनी सहूलियत के हिसाब से रोटेशनल पॉलिसी का उपयोग करते थे MS Dhoni: Gautam Gambhir

लेकिन दिलचस्प बात यह है कि MSD ने श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में रोटेशनल पॉलिसी को दरकिनार कर रोहित को ड्रॉप कर पूर्व सलामी बल्लेबाज को मौका दिया था। आपको बता दें, सचिन, सहवाग और गंभीर ने उस सीरीज में एक-साथ केवल एक ODI मैच खेला था। इस मुद्दे को लेकर गौतम गंभीर ने साल 2019 में Lallantop को सनसनीखेज बयान देते हुए धोनी की रोटेशनल पॉलिसी को बकवास बताया था।

गौतम गंभीर ने कहा था: “धोनी की रोटेशनल पॉलिसी मेरे लिए बिल्कुल बकवास थी। यह सिर्फ और सिर्फ एक बकवास चीज थी। मेरा मानना है कि आपको कप्तान के फैसले का पालन करना चाहिए लेकिन रोटेशनल पॉलिसी पूरी तरह से बकवास थी। आपने इसे शुरू किया, तो इसके साथ आगे बढ़ो, सहूलियत के हिसाब से निर्णय मत लो, अहम मैचों में अपने हिसाब से नियमों को मत बदलो। यदि आप कोई निर्णय लेते हैं, तो अपने निर्णय पर कायम रहें।”

जिसके बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जहां गौतम गंभीर धोनी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं, और उन्होंने रोहित शर्मा को धोनी की तरह कप्तान बनने की सलाह दी। गंभीर ने कहा रोहित जो कुछ भी है, वो धोनी के कारण है और अब उन्हें शुभमन गिल जैसे युवाओं को सपोर्ट करना चाहिए।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp