भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
हम पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है: PCB चीफ मोहसिन नकवी
ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत के मुकाबले दुबई में खेले जा सकते हैं।
अद्यतन - Mar 19, 2024 1:48 pm

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात पर हामी भारी है कि वो यह टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे। इस मामले पर तमाम लोगों ने अभी तक अपना पक्ष रखा है।
यही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी हाल ही में दुबई में पाकिस्तान के मेजबानी अधिकारों की चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई थी। ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत के मुकाबले दुबई में खेले जा सकते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नक़वी ने कहा है कि इस पर कोई भी सवाल नहीं उठाना चाहिए कि आखिर क्यों टूर्नामेंट को पाकिस्तान से हटाया जाएगा। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही आयोजित होगा। एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान को करनी थी लेकिन भारत ने सुरक्षा चिंता की वजह से अपने पड़ोसी देश में ट्रैवल करने के लिए मना कर दिया था और इसी वजह से यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में आयोजित हुआ था। भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नक़वी ने रखा अपना पक्ष
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मोहसिन नक़वी ने कहा कि, ‘हां हमने इसको लेकर काफी बातचीत की है। हम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम लोगों ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है और बहुत जल्द हम तीन स्टेडियम में शानदार टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे। हम यही चाहेंगे कि तमाम फैंस इस शानदार टूर्नामेंट को अच्छी तरह से देखें।’
बता दें, 2008 के मुंबई के आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। हालांकि पाकिस्तान भारत के लिए आ चुका है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2011, टी20 वर्ल्ड कप 2016 और हाल ही में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत में ही भाग लिया। अब इन दोनों टीमों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आपस में मैच खेलते हुए देखा जाएगा।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो