सरफराज अहमद टिप्पणी मामले में नया मोड़, फाफ डु प्लेसिस ने कही ये बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

सरफराज अहमद टिप्पणी मामले में नया मोड़, फाफ डु प्लेसिस ने कही ये बात

Andile Phehlukwayo and Sarfarz Ahmed
Andile Phehlukwayo (Photo by Anesh Dibiky/Gallo Images/Getty Images)

सरफराज अहमद के लिए यह राहत भरी बात हो सकती है कि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और उनकी टीम ने सरफराज की एंडीले फेहलुकवायो पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफ कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीका के ट्रेनिंग सेशन के दौरान डू प्लेसिस ने कहा कि सरफराज ने सॉरी कहा है और हमने उन्हें माफ कर दिया है। उन्होंने माफी मांगते हुए सारी जवाबदारी भी ली थी। अब यह मामला हमारे हाथ में नहीं है और आईसीसी को ही इस पर फैसला लेना है।

गौरतलब है कि आईसीसी को मैच रैफरी रंजन मदुगले की रिपोर्ट मिल गई है जिसमें इस मामले का भी उल्लेख है। कानूनी सलाह भी ली जा रही है और उसके बाद ही सरफराज पर कोई एक्शन लिया जाएगा। लेकिन दक्षिण अफ्रीका टीम की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने इतना बड़ा मामला होने के बाद भी इसे तूल नहीं दिया।

डू प्लेसिस का कहना है कि यदि आप दक्षिण अफ्रीका में हैं तो आप को रंगभेद के मामले में सावधानी बरतनी चाहिए। मुझे पता है कि उनका ये मतलब नहीं था, लेकिन अब हमें देखना होगा कि इस मामले पर क्या फैसला आता है। इसे हल्के तरीके से नहीं लिया जा सकता है। उसने माफी मांगी है इसका मतलब वह शर्मिंदा है। हमने उसे माफ किया है जिसका ये मतलब नहीं निकाला जाए कि हम इसे दबा रहे हैं।

सरफराज को मिल सकती है सजा
माना जा रहा है कि सरफराज को सजा होगी। आईसीसी कुछ मैचों के लिए सरफराज को निलंबित भी कर सकता है। गौरतलब है कि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में दूसरे वनडे के दौरान जब एंडीले फेहलुकवायो बैटिंग कर रहे थे तब सरफराज ने विकेट के पीछे से कहा था- अबे काले़, तेरी अम्मी आज कहां बैठी है? क्या पढ़वा के आई है आज?’

उस मैच में एंडीले फेहलुकवायो ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई थी। उनके इस शानदार प्रदर्शन से सरफराज खिन्न हो गए थे।

close whatsapp