दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के गेम प्लान को लेकर राहुल द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के गेम प्लान को लेकर राहुल द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा

राहुल द्रविड़ के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका की पिच के बारे में काफी हद तक ज्ञान है और सभी लोगों का अलग-अलग गेम प्लान होगा।

Rahul Dravid. (Image Source: BCCI/ICC)
Rahul Dravid. (Image Source: BCCI/ICC)

स्टार स्पोर्ट्स के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में Follow The Blue में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में बल्लेबाजों की योजनाओं को लेकर बड़ा खुलासा किया है। राहुल द्रविड़ के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका की पिच के बारे में काफी हद तक ज्ञान है और सभी लोगों का अलग-अलग गेम प्लान होगा।

बता दें, भारत को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है जिसमें तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है जबकि वनडे टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे। टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को दी गई है। अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल इन सभी खिलाड़ियों को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

सभी बल्लेबाजों के पास गेम प्लान है: राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने कहा कि, ‘आंकड़े बताते हैं कि दक्षिण अफ्रीका में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल है। यहां बल्लेबाजी आसान तरीके से नहीं की जाती खासतौर पर सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में। यहां का विकेट काफी अलग तरीके का है और गेंद कभी ऊपर रहती है तो कभी नीचे। सभी बल्लेबाजों के पास गेम प्लान होगा कि उन्हें कैसी बल्लेबाजी करनी है और उसी तरीके से वो यहां खेलते हुए नजर आएंगे।

हम यही उम्मीद लगा रहे हैं कि सभी खिलाड़ी एक जैसा ना खेले और उन्हें यह बात अच्छी तरह से पता हो कि कब आक्रामक शॉट खेलना है और कब खेल को आराम से आगे ले जाना है। एक बार जब खिलाड़ी यहां आ जाएंगे तब उनकी मानसिकता के बारे में काफी अच्छी से पता चलेगा। हम यह बिल्कुल भी नहीं चाहते कि किसी एक खिलाड़ी के ऊपर ज्यादा दबाव हो और हमारी यही कोशिश रहेगी कि सभी को मौका मिले और टीम के लिए मैच जिताऊं योगदान दे पाए।’

भारतीय खिलाड़ी भी डरबन पहुंच चुके हैं। हाल ही में भारतीय टीम की युवा ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इसे 4-1 से अपने नाम किया था।

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?