कौन है विराट की टीम का नया खिलाड़ी टिम डेविड? - क्रिकट्रैकर हिंदी

कौन है विराट की टीम का नया खिलाड़ी टिम डेविड?

टिम डेविड दुनियाभर की टी-20 लीग में लेते हैं हिस्सा।

Tim David. (Photo by Getty Images)
Tim David. (Photo by Getty Images)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL फेज-2 से पहले टीम में कई बदलाव करते हुए वानिन्दु हसारंगा, चमीरा और टिम डेविड को टीम में शामिल है। इस बीच लोग हसरंगा और चमीरा को पहले खेलते हुए देख चुके हैं, लेकिन क्रिकेट फैन्स टिम डेविड के बारे में कम ही जानते हैं। तो चलिए आज हम आपको इस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

कौन हैं टिम डेविड?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम नए विदेश खिलाड़ियों पर काफी भरोसा दिखाती है। तमाम लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विराट की टीम मौकै भी देती है जिससे इन खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम को भी फायदा होता है। इसी में एक नया नाम है टिम डेविड का।

*फिन एलन की जगह लेने वाले टिम डेविड सिंगापुर से आते हैं।
*विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर है टिम की पहचान।
*6 फिट 5 इंच लंबे इस खिलाड़ी ने रॉयल लंदन वनडे कप में किया था शानदार प्रदर्शन।

कैसा रहा अब तक टिम का करियर?

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी फिन एलन को बांग्लादेश के साथ होने वाली सीरीज के लिए टीम में चुना गया है, जिसके बाद टिम को RCB में शामिल किया गया है। टिम डेविड को कम लोगों ने ही खेलते हुए देखा है, ऐसे में ये धमाकेदार बल्लेबाज बाकी टीमों के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं होगा। डेविड को टी-20 का प्रमुख खिलाड़ी भी माना जाता है, साथ ही इस खिलाड़ी के पिता भी अपने देश के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। आपको बता दें कि डेविड आगे चलकर ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट खेलने की भी इच्छा रखते हैं।

*2019 में कतर के खिलाफ टिम ने किया था अपना डेब्यू।
*सिंगापुर से डेविड खेल चुके हैं अब तक 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच।
*दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी में भी माहिर हैं डेविड।
*PSL और बिग बैश लीग में खेल चुके हैं टिम।

close whatsapp