शाहीन अफरीदी को शॉन टेट बनाना चाहते हैं दुनिया का सबसे बड़ा गेंदबाज!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही द्विपक्षीय सीरीज से पहले शॉन टैट को पाकिस्तान का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था।
अद्यतन - Mar 20, 2022 4:19 pm

पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी मौजूदा दौर के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने 2021 में क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने पिछले साल 36 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 78 विकेट झटके थे। अफरीदी के इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें जनवरी में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया।
वहीं पाकिस्तान के नव नियुक्त गेंदबाजी कोच शॉन टेट शाहीन अफरीदी की फिटनेस को लेकर टिप्पणी की है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था। शॉन टेट के अनुसार शाहीन अफरीदी पूरी तरह से फिट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। शाहीन अफरीदी ने आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
“फिट होने पर शाहीन अफरीदी सबसे खतरनाक गेंदबाज”- शॉन टेट
पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “मेरा यहां शानदार स्वागत हुआ और पाकिस्तान के पास गेंदबाजों के रूप में प्रतिभा की कमी नहीं है। मैं पाकिस्तान के सभी प्रभावशाली गेंदबाजों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। मैं उन्हें दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए और मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करने की पूरी कोशिश करूंगा।”
शाहीन अफरीदी की प्रशंसा करते हुए शॉन टेट ने कहा कि, “अगर शाहीन अफरीदी फिट हैं तो वह सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित हो सकते हैं। मैं उनके सामने आने वाली चुनौतियों के लिए उन्हें पूरी तरह से तैयार करने का भरपूर प्रयास करूंगा।”
आपको बता दें मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहला मुकाबला खराब पिच के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वहीं दूसरे मैच में भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 506 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार शतकीय पारियां खेली और दूसरे मैच को भी ड्रॉ पर खत्म किया।