अपने ही घर में चोरी करते हुए पकड़े गए शिखर धवन, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
शिखर धवन ने फैन्स के साथ शेयर की एक फनी रील वीडियो।
अद्यतन - Jul 8, 2023 6:08 pm

टीम इंडिया के खिलाड़ी युजी चहल के बाद शिखर धवन की रील्स फैन्स को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं, जहां ये बल्लेबाज आए दिन कोई ना कोई कमाल की वीडियो पोस्ट कर ही देता है। ऐसा ही कुछ गब्बर ने इस बार भी किया है, वहीं धवन का ये नया वीडियो आम जनता से जुड़ा है और इसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
शुभमन गिल ले चुके हैं शिखर धवन की जगह
एक समय शिखर धवन को मिस्टर ICC कहा जाता था, जिसका कारण था ICC के टूर्नामेंट में गब्बर का दमदार प्रदर्शन। लेकिन अब शिखर को टीम इंडिया से खेले 7 महीने हो गए हैं, वहीं उनकी जगह टीम इंडिया में शुभमन गिल ने ले ली है । जहां गिल ही टीम इंडिया के लिए अब बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलते हैं और धवन की वापसी मुश्किल लग रही है।
शिखर धवन 2 हजार के नोट देख इतने खुश क्यों हो गए?
*शिखर धवन ने फैन्स के साथ शेयर की एक फनी रील वीडियो।
*वीडियो में अपने घर में ही धवन कर रहे हैं 2 हजार रुपए के नोट की तलाश।
*भारत की माताओं के लिए गब्बर ने बनाया है ये मजेदार रील वीडियो।
*जल्द ही 2 हजार के नोट हो जाएंगे चलन से बाहर, इसलिए धवन ने बनाया ये वीडियो।
एक नजर डालते हैं शिखर धवन की मजेदार रील वीडियो पर
अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं गब्बर
BCCI का नया फैसला दे सकता है धवन को राहत
हाल ही में एशियन गेम्स में टीम इंडिया के जाने पर बड़ा फैसला हुआ है, जहां इस बार के एशियन गेम्स में टीम इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। वहीं इसी एशियन गेम्स के लिए कुछ रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है की शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। इससे पहले धवन टीम इंडिया से दिसंबर 2022 में आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे और उसके बाद से किसी भी सीरीज के लिए उनका चयन नहीं हुआ।