भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
उम्र बस एक नंबर है लेकिन इतने सालों तक जो आप…, चेन्नई टेस्ट से पहले रविचंद्रन अश्विन ने दिया हैरान कर देने वाला बयान
चेन्नई रविचंद्रन अश्विन का होमग्राउंड है और यहां उन्होंने सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले हैं।
अद्यतन - Sep 19, 2024 7:27 pm

इस समय टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि, इस मैच से पहले टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने खेल से जुड़ी यादों को लेकर बड़ा खुलासा किया।
बता दें कि, चेन्नई रविचंद्रन अश्विन का होमग्राउंड है और यहां उन्होंने सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले हैं। कोविड-19 ब्रेक के बाद भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टेस्ट मैच खेला गया था। अश्विन ने इस मैच कमाल की बल्लेबाजी की थी।
रविचंद्रन अश्विन ने आधिकारिक ब्रॉडकास्टर Sports18 को बताया कि, ‘इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला काफी स्पेशल था। ब्रेक के बाद दर्शक पहली बार मैदान पर मैच देखने के लिए आए थे और सभी लोगों ने मुझे काफी सम्मान दिया। जिस तरीके से मैच हुआ वो मेरे लिए काफी स्पेशल था। चेन्नई मेरे लिए काफी खास मैदान रहा है और यहां काफी यादें भी जुड़ी है।’
रविचंद्रन अश्विन ने अपना 100वां टेस्ट मैच इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने 516 विकेट झटके हैं और भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 619 विकेट अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन है।
लाल मिट्टी की पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है: रविचंद्रन अश्विन
अनुभवी ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, ‘क्रिकेट ऐसा खेल है जिसका मैं काफी सम्मान करता हूं और फील्ड पर हर लम्हें का लुफ्त उठाता हूं। उम्र बस एक नंबर है लेकिन इतने साल जो आप काम करते हैं और मेहनत करते हैं वह अपना टोल लेता है।
चेन्नई मैदान पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है और इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला 500 बनाम 500 रन का हुआ था। हम एक बार फिर से लाल मिट्टी की पिच पर खेल रहे हैं और यहां काफी उछाल भी है जो गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होगी। बांग्लादेश टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को हराया है और वो हमें काफी अच्छी चुनौती देंगे। अंडरडॉग को परफॉर्म करके देखना मुझे हमेशा ही काफी अच्छा लगता है, लेकिन अब बांग्लादेश को अंडरडॉग नहीं कहा जा सकता है।’
cricket newscricket news in hindiताजा क्रिकेट खबरभारतभारत बनाम बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमरविचंद्रन अश्विन
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो