Cricket World News: IPL 2024 से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अप्रैल 20- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

LSG vs CSK (Photo Source: IPL/BCCI)
LSG vs CSK (Photo Source: IPL/BCCI)

1) IPL 2024: LSG ने अपने घर में CSK को अदब से हराया, कप्तान केएल राहुल ने खेली मैच विनिंग पारी

आज यानी 19 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया। मेजबान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: LSG vs CSK, मैच-34 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

IPL 2024 का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जिसे LSG ने 8 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले है। 82 रनों की पारी खेलने के बाद केएल राहुल ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पांच में पहुंच गए हैं। वहीं पर्पल कैप की सूचि में मुस्तफिजुर रहमान की टॉप पांच में एंट्री हुई है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IPL 2024 Latest Points Table: LSG vs CSK, मैच-34 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL 2024 का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसे LSG ने 8 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में कुछ ज्यादा उलटफेर देखने को नहीं मिले हैं। यह इस सीजन चेन्नई का सातवां मैच था। चेन्नई ने अब तक सात में से चार में जीत दर्ज की है, वहीं तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बावजूद चेन्नई अभी भी पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) LSG vs CSK Turning point: लखनऊ के सामने कैसे नहीं टिकी चेन्नई, जानें हार का मुख्य कारण?

LSG vs CSK Turning point: आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ये फैसला टीम को अच्छा लगा। लखनऊ के गेंदबाजों ने चेन्नई को एक के बाद एक झटके दिए। सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को मोहसिन खान ने गोल्डन डक पर क्लीन बोल्ड कर दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

5) LSG vs CSK, Who won Player of the Match? लखनऊ और चेन्नई के मुकाबले में किसे मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड?

LSG vs CSK: आईपीएल 2024 के 34 वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)की मेजबानी की। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा के नाबाद 57 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में राहुल और डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की जिसकी मदद से लखनऊ ने एक ओवर शेष रहते दो विकेट पर 180 रन बनाकर जीत दर्ज की। (पढ़ें पूरी खबर)

6) IPL 2024: LSG vs CSK: Shot Of The Day: 20 साल के लंबे करियर में MS Dhoni ने पहली बार खेला Scoop Shot

MS Dhoni Scoop Shot: IPL 2024 का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 176/6 रन बनाए। चेन्नई की इस पारी के दौरान जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो जाहिर तौर पर एमएस धोनी थे। (पढ़ें पूरी खबर)

7) ‘इस काॅन्ट्रैक्ट पर साइन करें’ KL Rahul ने बताया कि कैसे उन्हें विराट कोहली ने आरसीबी टीम से खेलने के लिए ऑफर किया था

आईपीएल के जारी सीजन में केएल राहुल (KL Rahul) भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे हो, लेकिन उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 सीजन में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) के लिए खेलते हुए की थी। तो वहीं अब राहुल ने आरसीबी टीम से जुड़ने की जानकारी को क्रिकेट फैंस के साथ साझा किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) CSK के खिलाड़ी और उनकी पत्नी के बारे में जाने यहां

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। चेन्नई टीम की ओर से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक साथ ओपनिंग करते हुए देखना चाहती हैं झूलन गोस्वामी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को ओपनिंग करते हुए देखना चाहती हैं। गौरतलब है कि इस बार आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से शुरू हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp