कैमरून ग्रीन कोविड पॉजिटिव

AUS vs WI: कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद इस प्लेयर को मिला प्लेइंग XI में मौका

दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे कैमरून ग्रीन।

Cameron green (Image Credit- Twitter X)
Cameron green (Image Credit- Twitter X)

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम में कोरोना वायरस का लहर देखने को मिला। टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बुधवार को कोविड पॉजिटिव पाए गए। लेकिन इससे भी हैरान करने वाली बात ये थी कि कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद, ग्रीन दूसरे टेस्ट के लिए मैदान में उतरे। राष्ट्रगान के दौरान, वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी खिलाड़ियों से दूर खड़े थे।

कैमरून ग्रीन भले ही कोरोना से अब तक उबर नहीं सके लेकिन उन्हें फिर भी प्लेइंग XI में मौका दिया गया है और वह मैच के दौरान बाकी प्लेयर्स से जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखेंगे। इस दौरान वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग कर सकते हैं लेकिन उन्हें गेंद पर फूंक मारने या फिर पसीना लगाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा मुकाबले के दौरान वह मैदान पर मौजूद किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिला पाएंगे।

एडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद वायरस से संक्रमित हुए बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने गाबा में दूसरे मैच के लिए ब्रिस्बेन तक अकेले ट्रैवल किया इसके बाद उनका कोविड रिपोर्ट भी नेगटिव आ गया। बुधवार को ट्रेनिंग के लिए टीम में शामिल होने पर, हेड को किसी भी प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ा और वह गुरुवार से शुरू होने वाले टेस्ट में भाग लेने के लिए तैयार थे।

आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया इस समर में घर पर ये आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। कंगारू टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे संस्करण की प्वाइंट्स टेबल में इस समय पहले स्थान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले 9 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 2 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया इस समय 61.11 जीत प्रतिशत अंक हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लायन, जोश हेजलवुड

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक एथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा, केविन सिंक्लेयर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, शमर जोसेफ

close whatsapp