दिसंबर 15- Evening News हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिसंबर 15- Evening News हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. PSL 2024: पीएसएल ड्राफ्ट पिक ना होने के बाद टूटा Ahmed Shehzad का दिल, सोशल मीडिया पर दर्द किया बयां

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की ड्राफ्ट पिक प्रक्रिया 13 दिसंबर को संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में कई नए और युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों द्वारा पिक किया गया। हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) को किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं खरीदा गया। (पढ़ें पूरी खबर)

2. बीसीसीआई करने जा रहा है MS Dhoni की जर्सी नंबर 7 को रिटायर, पढ़ें पूरी खबर

पूर्व भारतीय कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के सम्मान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने धोनी की नंबर 7 की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। बता दें कि धोनी से पहले बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर की भी 10 नंबर जर्सी को रिटायर किया था। (पढ़ें पूरी खबर)

3. रेणुका सिंह की जादुई गेंद पर चारों खाने चित हुई सोफिया डंकली, देखें VIDEO

भारत महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम की पहली पारी 428 रनों पर सिमट गई। मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की, जिसका नतीजा रहा कि हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी एक चुनौतीपूर्ण टोटल बनाने में कामयाम रही। (पढ़ें पूरी खबर)

4. भारतीय टीम में फिर शुरू हुआ मेडल देने का खेल, इस बार कौन हुआ पास और कौन हुआ फेल?

इस समय भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां टीम ने अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जीत की कहानी लिखी। वहीं इस मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी खिलाड़ियों और फैन्स को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की याद दिला दी। साथ ही ड्रेसिंग रूम में जो हुआ, उसका वीडियो भी सामने आया है वहीं इस वीडियो को फैन्स ने काफी ज्यादा प्यार दिया है सोशल मीडिया पर। (पढ़ें पूरी खबर)

5. अपने फैन्स से विराट कोहली करते हैं सबसे ज्यादा प्यार, एयरपोर्ट कर्मचारी को भी नहीं किया निराश

जब से वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हुआ है, तब से विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आए हैं। ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज, वहीं अब अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी विराट नजर नहीं आएंगे। इस बीच बल्लेबाज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने जबरे फैन का दिन बना दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. T20 World Cup 2024: New York में खेला जा सकता है भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मुकाबला

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद अब तमाम क्रिकेट फैंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो वेस्टइंडीज और USA में जून में खेला जाएगा। इस साल USA में मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन किया गया था जिसमें कई शानदार मैच खेले गए थे। तमाम क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ग्रुप स्टेज का भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जा सकता है। इस शानदार टूर्नामेंट के लिए 34,000 सीट स्टेडियम को बनाने की योजना बन रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. जय शाह कर रहे हैं IPL पार्ट-2 की तैयारी, सितंबर-अक्टूबर में खेला जाएगा टूर्नामेंट, पूरी खबर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया के सबसे बेहतरीन फ्रेंचाइजी लीग में से एक है। यही नहीं वो सबसे सफल फ्रेंचाइजी लीग में से भी एक है। हालांकि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस लीग की सफलता से प्रेरित होकर अब टी-10 क्रिकेट लीग भी शुरू करने पर विचार कर रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर लगेगी भारी भरकम बोली

आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। इससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी टॉप-5 सोल्ड खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने पैट कमिंस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

9. वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद के 7 से 10 दिन हम सबके लिए काफी मुश्किल थे: कुलदीप यादव

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने फाइनल के अलावा सभी मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की। हालांकि फाइनल को टीम अपने नाम नहीं कर पाई। (पढ़ें पूरी खबर)

10) World Cup 2023 में मिली हार के बाद अब मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा से छीनी कप्तानी, हार्दिक पांड्या को बनाया नया कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस टीम से बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई इंडियंस ने आगामी सीजन के लिए हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। बता दें, आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की ट्रॉफी को अपने नाम किया। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए