दिसंबर 8- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिसंबर 8- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. डरबन में पूरी मौज काट रहे हैं यशस्वी जायसवाल, सेल्फी लेने का अलग शौक है बल्लेबाज को

साउथ अफ्रीका पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय डरबन में हैं, जहां यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और कुलदीप यादव सहित सभी खिलाड़ी वहां का लजीज खाना चखने में लगे हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई है, इसी कड़ी में युवा बल्लेबाज यशस्वी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने भी कुछ कमाल की तस्वीरों को पोस्ट किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. 4 कारण जिसकी वजह से BCCI टी20 में Virat Kohli को Ishan Kishan से करना चाहता है रिप्लेस

अगर आप एक क्रिकेट फैन हैं तो आपने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सुना होगा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टी20 फाॅर्मेट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से रिप्लेस करने वाली है। इसके अलावा टी20 में कोहली के भविष्य को लेकर बोर्ड जल्द की विराट से बात कर सकता है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. PSL 2024: सभी 6 फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालिए एक नजर

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 8वां संस्करण 13 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) के खिलाड़ियों की नीलामी 13 दिसंबर को लाहौर के नेशनल क्रिकेट अकादमी में होगी, जहां सभी 6 टीमें अपने स्क्वॉड में कई जबरदस्त खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी। (पढ़ें पूरी खबर)

4. “मिचेल जॉनसन जैसे आलोचकों के सामने झुकना….”: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के विवादित बयान पर डेविड वार्नर ने तोड़ी चुप्पी

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पूर्व साथी गेंदबाज मिचेल जॉनसन के हालिया आलोचनात्मक बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। आपको बता दें, मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए डेविड वार्नर (David Warner) के चयन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति की जमकर आलोचना की थी। (पढ़ें पूरी खबर)

5. चेतेश्वर पुजारा के चेहरे पर है नकली मुस्कान, टेस्ट टीम में चयन ना होने से हैं दुखी

कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया से सिर्फ एक ही प्रारूप खेलते हैं, इस लिस्ट में बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम भी शामिल है। जो सालों से भारतीय टीम के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हुए आए हैं, लेकिन अब पुजारा के लिए टेस्ट क्रिकेट के दरवाजे भी बंद होने लगे हैं। साथ ही अब इस बल्लेबाज की टीम इंडिया में वापसी होती मुश्किल नजर आ रही है, उसके बाद भी ये खिलाड़ी खुद को खुश दिखाने की कोशिश में लगा है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. ‘सुंदर थ्रो’ लगता है LLC 2023 गंभीर के साथ अपने झगड़े को खत्म नहीं करना चाहते हैं श्रीसंत, पढ़ें पूरी खबर

पूर्व भारतीय वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच जारी लीजेंड्स लीग के एलिमिनेटर मैच के दौरान हुआ विवाद खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि, अब मामले के शांत होने के बाद लगता श्रीसंत इसे खुद हवा देने में लगे हुए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7. “मैं चाहता हूं कि वो दोनों प्लेयर्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम का हिस्सा हों”- इरफान पठान

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान चाहते हैं कि, अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारत की टीम में शामिल किया जाए। रोहित और कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की आगामी ऑल फॉर्मेट सीरीज के व्हाइट बॉल स्टेज से ब्रेक दिया गया है। इस टूर्नामेंट के लिए विराट और द्रविड़ उपलब्ध होंगे या नहीं इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. एलिसा हीली ने अपने दौरे से पहले भारतीय महिला टीम को दी कड़ी चेतावनी

ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली 21 दिसंबर से शुरू हो रहे भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें, यह टेस्ट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। एलिसा हीली को महिला बिग बैश लीग के दौरान अपने घर में चोट लग गई थी लेकिन अब वो पूरी तरह से तैयार है और भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में अनुभवी खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेंगी। (पढ़ें पूरी खबर)

9. IPL 2024 के Auction में मेरे लिए बिडिंग वाॅर हो सकती है: Rilee Rossouw

साउथ अफ्रीकी टीम के बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज राइली रूसो (Rilee Rossouw) माॅर्डन डे क्रिकेट के कुछ बेहतरीन विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट के पिछले कुछ सालों में उनकी फाॅर्म चिंता का विषय बनी है। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के ऑक्शन में राइली रूसो को 4.60 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए