फरवरी 08- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - फरवरी 8, 2024 3:52 अपराह्न

1) कुसल मेंडिस की कप्तानी में श्रीलंका अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में मात देने के लिए है पूरी तरह से तैयार
श्रीलंका क्रिकेट ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने ही घर में होने वाली सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। कुसल मेंडिस अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में श्रीलंका क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालेंगे। यही नहीं दासुन शनाका को आगामी सीरीज में टीम में शामिल नहीं किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
2) प्यूमा के साथ अपना 8 साल पुराना रिश्ता खत्म करने जा रहे हैं विराट कोहली; क्या है इसके पीछे का कारण?
भारत के स्टार बल्लेबाज और एशिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट विराट कोहली (Virat Kohli) कथित तौर पर प्रसिद्ध स्पोर्ट्सवियर ब्रांड प्यूमा के साथ अपना आठ साल पुराना करार खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। CNBC-TV 18 ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर दुनिया को यह जानकारी दी है। CNBC रिपोर्टर ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) प्यूमा इंडिया का साथ छोड़कर एक साल पुराने स्पोर्ट्सवियर ब्रांड एजिलिटास स्पोर्ट्स से जुड़ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
3) वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले कोरोना वायरस के चपेट में आया ऑस्ट्रेलिया का कप्तान
ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज और उसके बाद न्यूजीलैंड में होने वाली टी-20 सीरीज के लिए मिचेल मार्श को अपना कप्तान नियुक्त किया है। उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मैच शुक्रवार, 9 फरवरी को होबार्ट में होगा। इस अहम मुक़ाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
4) हार्दिक पांड्या के साथ आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू करने के बावजूद रणजी ट्रॉफी 2024 में नहीं खेलेंगे ईशान किशन
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) मानसिक थकान के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़ने के बाद से क्रिकेटिंग एक्शन से गायब हैं। उन्होंने अब तक झारखंड के लिए कोई रणजी ट्रॉफी 2024 मैच नहीं खेला है, और अब वह भारतीय टीम प्रबंधन की आंखो में भी खटक रहे हैं। इस बीच, ईशान किशन (Ishan Kishan) हाल ही में कथित तौर पर बड़ौदा में अभ्यास करते हुए नजर आए। (पढ़ें पूरी खबर)
5) न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, Daryl Mitchell साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि पैर की एक गंभीर चोट के कारण दिग्गज कीवी ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि, इस बात की संभावना है कि वह 29 फरवरी से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर पाएं। (पढ़ें पूरी खबर)
6) IPL 2024: “मुझे लगता है कि गेंदबाजी कमजोर हो गई है” RCB की गेंदबाजी को लेकर बोले पूर्व दिग्गज
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि आईपीएल 2024 से पहले रिलीज और प्लेयर्स को ऑक्शन में खरीदने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की गेंदबाजी कमजोर हो गई है। बेंगलुरु स्थित फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल जैसे कुछ प्रमुख गेंदबाजों को रिलीज कर दिया था। (पढ़ें पूरी खबर)
7) ‘मैच बहुत लंबा हो गया है’ वनडे क्रिकेट को 40 ओवर का करने के पक्ष में नजर आ रहे हैं Aaron Finch
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और टी20 वर्ल्डकप 2021 चैंपियन कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वनडे क्रिकेट को 40 ओवर का कर देना चाहिए। तो वहीं अपनी बात को मजबूती देने के लिए फिंच ने कहा इससे क्रिकेट फैंस और स्टेडियम में दर्शक खेल को देखने के लिए आकर्षित होंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
8) IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बेन स्टोक्स जल्दबाजी कर रहे हैं: पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय टीम की ओर से अभी तक जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और कई लोगों ने उनकी गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा भी की है। जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के खिलाफ भी काफी अच्छा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
9) टीवी पर इस लड़की को देखते ही दिल हार बैठे थे भज्जी, फ़िल्मी सीन जैसी है लव स्टोरी
क्रिकेट के मैदान पर दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी स्पिन गेंदबाजी से नचाने वाले हरभजन सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा को देखते ही अपना दिल हार बैठे थे। भज्जी को पहली नजर में ही गीता से प्यार हो गया था। हरभजन सिंह और गीता बसरा की लव स्टोरी भी बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म से कम नहीं हैं। (पढ़ें पूरी खबर)