मयंक अग्रवाल ने की SRH के कप्तान एडन मार्करम की जमकर तारीफ, कहा-उनके साथ खेलते…..
मयंक अग्रवाल ने कहा कि, मैं उनकी कप्तानी में खेलने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।
अद्यतन - Mar 30, 2023 12:37 pm

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने टीम के नए कप्तान एडन मार्करम के साथ अपनी दोस्ती को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह कप्तान एडन मार्करम की अगुवाई में खेलने के लिए काफी उत्साहित है। उन्होंने बताया कि वह मार्करम को मशीन कहकर बुलाते हैं।
एडन मार्करम अच्छे क्रिकेटर होने के साथ साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं-मयंक अग्रवाल
दरअसल हाल ही में एडन मार्करम को कप्तान बनाए जाने पर मयंक अग्रवाल ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि, मैं उनकी कप्तानी में खेलने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं क्योंकि जब हम पंजाब के लिए साथ खेले थे तो हम दोनों के बीच की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई थी। वह एक बेहतरीन इंसान हैं। मार्करम अच्छे क्रिकेटर होने के साथ साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं। मैं उन्हें मशीन बुलाता हूं। इसका कारण यह है कि वो अपने गेम पर काफी मेहनत करते हैं और इसे लेकर काफी सोचते रहते हैं।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, वो काफी खुश और रिलैक्स रहते हैं और उनके आसपास का माहौल भी काफी अच्छा रहता है। हम दोनों पंजाब के लिए खेलते थे, जिसके कारण हमारे बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग बन गई है। अब हम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे और बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
बता दें मयंक अग्रवाल को इस बार ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने 8.25 करोड़ की कीमत में खरीदा। दरअसल वह इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे और इस टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। लेकिन आईपीएल ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया।
वहीं एडन मार्करम भी पंजाब के लिए खेल चुके हैं। बता दें आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपना कप्तान बनाया है। बता दें मार्करम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका अंडर-19 विश्वकप का खिताब जीत चुकी है।