शुभमन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 22 साल पुराना रिकॉर्ड; गिल द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स की लिस्ट पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

शुभमन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 22 साल पुराना रिकॉर्ड; गिल द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स की लिस्ट पर डालिए एक नजर

शुभमन गिल ने हैदराबाद में अपनी रिकॉर्ड-तोड़ पारी के दौरान 19 चौके और 9 छक्के लगाए।

Shubman Gill and Sachin Tendulkar (Image Source: BCCI Twitter/Getty Images)
Shubman Gill and Sachin Tendulkar (Image Source: BCCI Twitter/Getty Images)

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय वनडे क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में हैं। 23-वर्षीय बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा वनडे शतक लगाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा हैं।

शुभमन गिल ने 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में अपना पहला दोहरा शतक लगाकर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इस दौरान गिल ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े, जिनमें एक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी शामिल है। आपको बता दें, गिल ने 149 गेंदों पर 208 रन बनाकर हेनरी शिपले को अपना विकेट थमाया। उन्होंने अपनी शानदार पारी के दौरान 19 चौके और 9 छक्के लगाए।

इस धमाकेदार पारी के साथ, गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए, और साथ ही यह कारनामा करने वाले सबसे युवा क्रिकेट भी बने। उन्होंने 23 साल और 132 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था, जिन्होंने पिछले महीने 24 साल और 145 दिन की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर हासिल की थी।

यहां देखिए वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट –

23 साल 132 दिन: शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड; हैदराबाद, 2023

24 साल 145 दिन: ईशान किशन बनाम बांग्लादेश; चटोग्राम, 2022

26 साल 186 दिन: रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया; बेंगलुरु, 2013

अब गिल के नाम वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने इसी शहर हैदराबाद में ब्लैक कैप्स के खिलाफ 186* रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर करने वाले खिलाड़ी –

208- शुभमन गिल; हैदराबाद, 2023

186*- सचिन तेंदुलकर; हैदराबाद, 1999

181*- मैथ्यू हेडन; हैमिल्टन, 2007

169*- डेव कैलाघन; सेंचुरियन, 1994

इस बीच, भारतीय सलामी बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में 1000 रनों के आंकड़े को दूसरी सबसे कम पारियों में पार करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। गिल ने इस आंकड़े को पार करने में19 पारियां लीं, जबकि पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान ने इसे 18 पारियों में हासिल किया था।

सबसे कम पारियों में 1000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी –

18 पारियां- फखर जमान
19 पारियां- इमाम-उल-हक/ शुभमन गिल
21 पारियां- विव रिचर्ड्स/केविन पीटरसन/जोनाथन ट्रॉट/क्विंटन डी कॉक/बाबर आजम/रस्सी वैन डूर डूसन

close whatsapp