Evening News Headlines

जनवरी 16 – Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit- Twitter)
(Image Credit- Twitter)

1) शिवम दुबे ने सेलेक्टर्स के लिए सिर दर्द पैदा कर दिया है- पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा आरोप

अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में लगातार दो अर्धशतकों के साथ, शिवम दुबे ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी को और भी मजबूती से पेश किया है। बता दें कि, टी-20 वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू होने वाला है। हार्दिक पंड्या की जगह इस ऑलराउंडर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें मोहाली में पहले टी-20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। (पढ़ें पूरी खबर)

2) AUS vs WI: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की, देखें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय ऑलफाॅर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच 17 जनवरी, बुधवार से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। तो वहीं इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) युवा खिलाड़ी फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट को दे रहे हैं ज्यादा महत्व, ब्रायन लारा ने जताई नाराजगी

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने इस बात पर हामी भरी है कि क्रिकेट के माहौल ने राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के महत्व को समझना मुश्किल बना दिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि देश के लिए खेलने की इच्छा रखने के बजाय पैसे को चुनने के लिए खिलाड़ियों को दोष नहीं दिया जा सकता है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) Ranji Trophy 2024: टेस्ट क्रिकेट में कई धुरंधरों की सफलता के इस तरीके को ‘बोरिंग’ बता रहे हैं श्रेयस अय्यर!

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टेस्ट क्रिकेट में गेंद छोड़ने को “उबाऊ” बताया है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं, और उन्होंने कहा कि वह नेगेटिव गेंदबाजी रणनीति के खिलाफ भी आक्रामक शॉट खेलना पसंद करते हैं।(पढ़ें पूरी खबर)

5) टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अक्षर पटेल का सपोर्ट करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा- ‘अब रवींद्र जडेजा में….’

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज और कमेंटेटर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह अक्षर पटेल  को चुने जाने की सलाह दी है। पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) का मानना है कि अक्षर पटेल टीम इंडिया को वह स्टेबिलिटी देते हैं, जो रवींद्र जडेजा नहीं दे सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6) IND vs AFG 2024: T20I क्रिकेट में वापसी पर आकाश चोपड़ा को विराट कोहली की बल्लेबाजी में नजर आई सबसे बड़ी खामी

Afghanistan’s tour of India 2024, IND vs AFG: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को T20I क्रिकेट में हाई स्ट्राइक रेट के चक्कर में निरंतरता को दांव पर लगाने के खिलाफ चेतवानी दी है।आपको बता दें, विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में लगभग 14 महीने बाद T20I एक्शन में वापसी की और अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे दूसरे T20I मैच में 29 रन बनाकर टीम इंडिया की 6 विकेट की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

7) पैट कमिंस, दीप्ति शर्मा ने जीता दिसंबर महीने का आईसीसी खिलाड़ी ऑफ द मंथ का अवार्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दिसंबर 2023 के आईसीसी पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की है। बता दें, उन्होंने पिछले हफ्ते ही उन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की थी जिन्हें इस शानदार पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने आईसीसी पुरुष खिलाड़ी का द मंथ (दिसंबर) की ट्रॉफी अपने नाम की है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) यशस्वी जायसवाल और शिवम दूबे BCCI का सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट हासिल करने की दौड़ में

आईपीएल 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल और शिवम दूबे को बहुत ही जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। बता दें कि जायसवाल भारत के लिए तीनों फाॅर्मेट में लगातार हिस्सा बने हुए हैं तो शिवम को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार मौके मिल रहे हैं। यहां पर दूबे ने कमाल का प्रदर्शन किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के लिए यह रही भारत की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग XI

भारत ने अफगानिस्तान को तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मैच में छह विकेट से हराया था। यही नहीं दूसरे टी20 को भी मेजबान ने 6 विकेट से जीता था। इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। (पढ़ें पूरी खबर)

10) “उनके साथ बातचीत चल रही है”- टेस्ट टीम में हैरिस और बैनक्रॉफ्ट के भविष्य को लेकर पैट कमिंस ने दी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 जनवरी से तीनों प्रारूपों में घरेलू सीरीज खेलने के लिए तैयार है। टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है। वहीं डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद उनकी जगह की भरपाई के लिए कंगारू टीम विकल्प तलाश रही है। इस बीच पैट कमिंस ने कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मार्कस हैरिस के भविष्य में टेस्ट स्क्वॉड में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।(पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp