Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 24- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Rajat Patidar, NAMAN and Pakistan. (Image Source: X/Getty Images)
Rajat Patidar, NAMAN and Pakistan. (Image Source: X/Getty Images)

1. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए रजत पाटीदार को भारतीय टीम में किया गया शामिल

रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। मध्य प्रदेश के 30 वर्षीय बल्लेबाज को विराट कोहली के व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस लेने के बाद टीम में शामिल किया गया है। पाटीदार के चयन का मतलब है कि भारत इस समय चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को वापस बुलाने के पक्ष में नहीं हैं, और मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान के लिए इंतजार थोड़ा और लंबा हो गया है।

2. BCCI Awards 2024: अवार्ड विजेताओं पर डालिए एक नजर

बीसीसीआई अवार्ड 2024 का आयोजन 23 जनवरी को हैदराबाद में किया गया जिसमें सभी आयु वर्ग के कई भारतीय खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पुरुषों के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IND vs ENG: भले ही विराट कोहली पहले दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे लेकिन इससे और भी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा: राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि पहले दो टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली की अनुपलब्धता में और भी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है। पहला टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IND vs ENG: Rohit Sharma का शिकार करने के लिए Mark Wood ने बनाया खास प्लान, कहा- मैं बाउंसर गेंदों से…

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। विराट कोहली ने पर्सनल कारणों के चलते पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया है। लेकिन फिर भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंडिया मजबूत नजर आ रही है। घर पर इंग्लैंड को परास्त करने के लिए टीम इंडिया इस वक्त कड़ी मेहनत कर रही है। इस बीच इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का शिकार करने के लिए बड़ा प्लान बना लिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. NOC को लेकर बार-बार झगड़े के बीच पाकिस्तान खिलाड़ी PCB सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट को ठुकराने को तैयार- रिपोर्ट्स

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के क्रिकेटर्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा दिए जाने वाले नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) से काफी परेशान होते हुए दिखे रहे हैं, जिसके कारण वे बहुत ही जल्द पीसीबी के साथ अपना सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट खत्म करने पर विचार कर सकते हैं। आपको बता दें, हाल में ही मोहम्मद हैरिस को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भाग लेने के लिए पीसीबी से एनओसी नहीं मिली है। वह टूर्नामेंट में चटग्राम चैलेंजर्स की ओर से खेलने के लिए बांग्लादेश पहुंच चुके थे, लेकिन एनओसी न मिलने के कारण उन्हें वापिस पाकिस्तान लौटना पड़ा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर गौतम गंभीर ने जीता सेक्स वर्कर्स का दिल!

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जीबी रोड पर यौनकर्मियों को साड़ियां और शॉल वितरित की। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यौनकर्मियों की मदद करने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के नेक कार्य के लिए राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर से अधिक उपयुक्त दिन कोई और ही नहीं हो सकता था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. केमार रोच ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शमर जोसेफ की तारीफ में पढ़े कसीदे

वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है। पहले मैच में मेजबान टीम ने कैरेबियन टीम को 10 विकेट से मात दी। वहीं अब दूसरा टेस्ट मैच 25 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें मेहमान टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस बीच, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने मेंटर की भूमिका को लेकर खुलकर बात की है। इसके अलावा उन्होंने युवा शमर जोसेफ के शानदार डेब्यू को देखकर कहा कि इस युवा तेज गेंदबाज का आगे शानदार करियर है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IND vs ENG: हो गया साफ! इंग्लैंड सीरीज में केएल राहुल नहीं करेंगे विकेटकीपिंग, हेड कोच का बड़ा बयान

टीम इंडिया 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी और मुकाबला शुरू होने में अब दो दिन से भी कम का वक्त बाकी रह गया है। भारत के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा, इसको लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IND vs ENG: अगर पिच पहली ही गेंद से ज्यादा घूमती है तो यह बड़ी गलती होगी: माइकल वाॅन

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन (Michael Vaughan) का बड़ा बयान सामने आया है। वाॅन का कहना है कि अगर पहली गेंद से पिच से ज्यादा घुमाव देखने को मिला, तो यह भारत के लिए बड़ी गलती साबित हो सकता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए