Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 7- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: Getty Images)
(Photo Source: Getty Images)

1) भारतीय क्रिकेट में आना वाला है नया भूचाल, T20Is में रोहित और कोहली को एक साथ नहीं देखना चाहते हैं सेलेक्टर्स

भारतीय क्रिकेट टीम का हाल में ही समाप्त हुआ साउथ अफ्रीका दौरा एक अच्छे नोट पर समाप्त हुआ है। बता दें कि इस दौरे की टेस्ट सीरीज के दौरान केप टाउन टेस्ट मैच को जीतकर टीम ने इतिहास अपने नाम किया है। तो वहीं अब एक बार फिर से रेड बाॅल क्रिकेट के बाद व्हाइट बाॅल क्रिकेट में भारतीय टीम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है। (पढ़ें पूरी खबर)

2) ‘जब फायदा मिलना बंद हो जाता है तो…’- Kieron Pollard ने अपने इस पोस्ट के जरिए मुंबई इंडियंस पर साधा निशाना

IPL 2024 के लिए फैंस के बीच रोमांच चरम सीमा पर है। मिनी ऑक्शन के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड सामने आ चुके हैं, अपनी पसंदीदा टीम को चियर करने के लिए फैंस काफी उत्साहित है। आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस की टीम चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिससे ऐसा लग रहा है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या के ऊपर निशाना साधा है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डेविड वार्नर ने अपने तमाम फैंस को कहा- ‘शुक्रिया’

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा चुकी तीन मैच की टेस्ट सीरीज के बाद अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बता दें, डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। (पढ़ें पूरी खबर)

4) रणजी ट्रॉफी में पुजारा का बल्ला मचा रहा है हल्ला, दोहरा शतक ठोककर सेलेक्टर्स को दिखाया आईना

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़कर टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी की मजबूत दावेदारी पेश की है। पुजारा ने राजकोट में झारखंड के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 17वां दोहरा शतक लगाया। (पढ़ें पूरी खबर)

5) ICC टूर्नामेंट्स ना जीतने पर भारतीय टीम की आलोचना करने वाले माइकल वाॅन की अश्विन ने लगाई क्लास

पिछले हफ्ते इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन (Michael Vaughan) ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर कहा था कि वह अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करने में असफल रही है। और टैलेंट और संसाधन होने के बावजूद वह पिछले एक दशक में कोई भी बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) MS Dhoni के बिजनेस पॉर्टनर ने खोल दी सारी पोल, धोखाधड़ी के आरोपों को खारिज कर कहा- वो मुझे बदनाम करने…

पूर्व भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जल्द ही आईपीएल 2024 में फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। लेकिन इस वक्त धोनी को कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। धोनी ने अर्का स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेज के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी। (पढ़ें पूरी खबर)

7) साल की पहली जीत ने कप्तान रोहित शर्मा को दिया सुकून, 2024 में सवार रहेगा जीत का जुनून

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब अपना जीवन पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही टीम इंडिया ने साल 2024 का आगाज जीत के साथ किया है। अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट की जीत ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मूड बदला है, ऐसे में हिटमैन भी अब उत्साह से लबरेज हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8) Rishabh Pant के घर में है खुशी का माहौल, क्रिकेटर की बहन ने किया नई पारी का आगाज

Rishabh Pant का हर एक फैन उनकी टीम इंडिया में वापसी होते हुए देखना चाहता है, वहीं इस साल फैन्स का वो सपना भी पूरा हो जाएगा। जिसे लेकर पंत दिन रात मेहनत भी कर रहे हैं, इस बीच इन दिनों पंत के घर खुशी का माहौल है और इससे जुड़ी खबर भी खिलाड़ी ने सभी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) “मैं नंबर 4 पर स्मिथ के प्रदर्शन से काफी खुश हूं”- शायद स्टीव स्मिथ को ओपनर नहीं बनाना चाहते हैं कमिंस

जब से डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, उसके बाद से कई सलामी बल्लेबाजों को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा गया, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। इस लिस्ट में मार्कस हैरिस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मैट रेनशॉ जैसे खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि, टीम मैनेजमेंट उस्मान ख्वाजा के साथ कैमरून ग्रीन को टॉप ऑर्डर में आजमाने के विचार के लिए तैयार था। (पढ़ें पूरी खबर)

10) टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ‘सर जडेजा’ ने सच में साबित कर दिया, शौक बड़ी चीज है

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, साथ ही सर जडेजा के सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो काफी अतरंगी होगी होते हैं। इसी कड़ी में जडेजा ने फैन्स के साथ में एक नया वीडियो शेयर किया है, जहां इस वीडियो ने साबित कर दिया है कि शौक सच में बड़ी चीज है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp