Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जून 23- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Sanjay Dutt, Smith-Marnus, Wankhede and Will Jacks. (Image Source: Getty Images)
Sanjay Dutt, Smith-Marnus, Wankhede and Will Jacks. (Image Source: Getty Images)

1. वर्ल्ड कप 2023 के लिए शुरू हुई तैयारियां, वानखेड़े स्टेडियम में लगेंगे नए फ्लडलाइट्स

भारत साल 2011 के बाद से पहले बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन करने जा रहा है, जिसके लिए BCCI ने तैयारियां शुरू कर दी है। मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम उन पांच वेन्यू में से एक है जिसे BCCI ने रेनोवेशन के लिए चुना है। इस स्टेडियम में जल्द ही नई एलईडी फ्लड लाइटें और हॉस्पिटेलिटी बॉक्स का रेनोवेशन किया जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. क्या दूसरे एशेज 2023 टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे जॉनी बेयरस्टो? टिम पेन ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने पहले एशेज 2023 टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग काफी निराशाजनक रही, उन्होंने कई सारे कैच छोड़े। जिसके चलते कई लोगों का मानना है कि जॉनी बेयरस्टो को दूसरे टेस्ट में मौका नहीं मिलेगा, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की कुछ और ही राय है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. Women’s Ashes 2023: काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम, जानिए क्यों?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर Women’s Ashes 2023 के एकमात्र टेस्ट के पहले दिन अपने हाथ में काली पट्टी पहने हुए नजर आई। वे नॉटिंघम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरे हैं। आपको बता दें, नॉटिंघम यूनिवर्सिटी में ब्रिटिश भारतीय युवा मेडिकल छात्र ग्रेस ओ’माल्ली कुमार सहित तीन लोगों पर हमला कर उनकी हत्या कर दी गई थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. क्या ये पैसा श्रीलंका ने मैच जीतकर कमाया है? Arjuna Ranatunga ने की श्रीलंका क्रिकेट (SLC) की खिंचाई

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने हाल ही में 6.3 अरब रुपये की शुद्ध कमाई की घोषणा की है, जो बोर्ड के 48 साल के इतिहास में एक वित्तीय वर्ष के लिए सबसे अधिक है। हालांकि, श्रीलंका के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान Arjuna Ranatunga इस कमाई से खुश नहीं हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद खुशी से पागल हुए स्कॉटलैंड के खिलाड़ी, जबरदस्त तरीके से मनाया जश्न

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड ने आयरलैंड को एक विकेट से मात दी। स्कॉटलैंड को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी और माइकल लीस्क ने इस गेंद पर चौका जड़ कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। जिसके बाद उनकी जीत के जश्न ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने Zim Afro T10 के साथ अपनी क्रिकेट की जर्नी शुरू की!

जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) क्रिकेट ने हाल ही में जिम एफ्रो टी-10 के लांच की घोषणा की थी, जो अगले महीने 20 जुलाई से 29 जुलाई तक हरारे में खेला जाएगा। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त हरारे हरिकेंस के सह-मालिक के रूप में जिम एफ्रो टी-10 का हिस्सा बन गए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के प्रदर्शन पर उठाए सवाल

स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पहले एशेज 2023 टेस्ट में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया, हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दो विकेट से इंग्लैंड को मात देने में कामयाब रहा। जिस पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बिना भी टीम टॉप लेवल का प्रदर्शन कर सकती है और मैच जीत सकती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. इंग्लैंड की हार से नाखुश रिकी पोंटिंग ने टीम के ‘Bazball’ तकनीक पर उठाए सवाल

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2023 के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से मात दी। जिसके बाद इंग्लैंड की योजना और बैजबॉल स्टाइल पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड की सोच पर भी सवाल उठाया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. इंग्लैंड के टी-20 ब्लास्ट में Will Jacks एक ओवर में पांच छक्के लगाए

इंग्लैंड और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ऑलराउंडर विल जैक्स ने मिडिलसेक्स के खिलाफ सरे के लिए इंग्लैंड के टी-20 ब्लास्ट में पांच छक्के लगाकर आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज रिंकू सिंह द्वारा हासिल की गई उपलब्धि की बराबरी की।

विल जैक्स ने मिडिलसेक्स के लेग स्पिनर ल्यूक हॉलमैन के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाए और भारत के युवराज सिंह जिन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे, के रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल एक छक्के से चूक गए। उन्होंने 45 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 96 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन मिडिलसेक्स ने सात विकेट से मैच जीत लिया।

10. USA के काइल फिलिप को अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन किया गया

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के तेज गेंदबाज काइल फिलिप को आईसीसी के इवेंट पैनल द्वारा उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है।

उन्हें संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की समीक्षा के लिए आईसीसी के नियमों के अनुच्छेद 6.7 के अनुसार बैन किया गया। मैच अधिकारियों ने 18 जून को हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में यूएसए के पहले मैच के बाद फिलिप की एक्शन की सूचना दी थी।

close whatsapp