Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जून 3- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

KS Bharat, Carl Hooper and Shubman Gill. (Image Source: Getty Images)
KS Bharat, Carl Hooper and Shubman Gill. (Image Source: Getty Images)

1. WTC 2023 फाइनल के बाद टीम इंडिया करेगी एक महीने आराम और फिर शुरू होगा व्यस्त कार्यक्रम

आगामी WTC 2023 फाइनल के बाद भारत का व्यस्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम शुरू हो जाएगा, जिसकी शुरुआत जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे से होगी और अंत अगले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के साथ होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. एशेज 2023 से पहले इंग्लैंड की घरेलू समर सीजन में परफेक्ट शुरुआत से बहुत खुश हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड के पांच विकेट हॉल के बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को जारी लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन 172 रनों पर समेट दिया, और अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा यह उनके टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज 2023 से पहले परफेक्ट शुरुआत थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. WTC 2023 Final के लिए कमेंट्री टीम का हुआ ऐलान

स्टार स्पोर्ट्स ने आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल के लिए कमेंटेटरों की घोषणा की। WTC फाइनल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के लिए अलग-अलग दिग्गजों को चुना है। रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली इस कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. रवि शास्त्री ने WTC 2023 Final के लिए चुना अपना विकेटकीपर

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी WTC 2023 फाइनल के लिए ईशान किशन और केएस भरत में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में चुनना इस बात पर निर्भर करता है कि रोहित शर्मा की टीम कितने स्पिनरों के साथ मैदान में उतरती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर मोहम्मद आसिफ से दिया अहम सुझाव

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ ने कहा मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए BCCI PCB के हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर देगा, और भारत के साथ-साथ अन्य देश भी यहां आने से कतराएंगे, इसलिए एशिया कप 2023 या तो दुबई में होगा या फिर श्रीलंका में होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. हरभजन सिंह नहीं चाहते ईशान किशन को WTC 2023 Final में मौका मिले!

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा केएस भरत लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं इसलिए ईशान किशन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के लिए प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. WTC 2023 Final से पहले फील्डिंग कोच ने टीम इंडिया को कराई स्पेशल कैच प्रैक्टिस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी WTC 2023 फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों को स्पेशल कैच प्रैक्टिस कराई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ शुभमन गिल की तुलना किए जाने से भड़के गैरी कर्स्टन

टीम इंडिया के पूर्व कोच और गुजरात टाइटंस (GT) के मेंटर गैरी कर्स्टन ने कहा शुभमन गिल एक युवा खिलाड़ी हैं, जिनके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनने के लिए अविश्वसनीय कौशल है। लेकिन इतनी जल्दी उनकी तुलना सचिन और विराट से करना अनुचित होगा।

9. कार्ल हूपर को वेस्टइंडीज का सहायक कोच चुना गया, अन्य दो कोच भी टीम से जुड़े

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तानों कार्ल हूपर और फ्लॉयड रीफर को यूएई के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज और आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर से पहले सीमित ओवरों की टीम के नए मुख्य कोच डैरन सैमी के सहायक कोचों के रूप में नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन भी सहायक कोच के तौर पर वेस्टइंडीज टीम से जुड़े हैं। CWI ने कहा है कि सभी नए सहायक कोचों को शार्ट टर्म के लिए नियुक्त किया गया है।

10. अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने तोड़ा शुभमन गिल का ODI रिकॉर्ड

इब्राहिम जादरान ने 98 गेंदों में 98 रनों की पारी खेल अफगानिस्तान को पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट की जीत दिलाई। 21 वर्षीय खिलाड़ी भले ही शतक से चूक गया, लेकिन उसने अपनी इस पारी के दौरान भारत के शुभमन गिल का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, इब्राहिम जादरान शुभमन गिल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 500 ODI रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। जादरान ने 9 पारियों में यह मुकाम हासिल किया, जबकि गिल ने यह कारनामा 10 पारियों में किया था।

close whatsapp