Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की इवनिंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

25 नवंबर- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

क्रिकेट की दुनिया में 25 नवंबर 2023 को घटित इन खबरों के बारे में जानें विस्तार से।

Hasan Ali Rahul Dravid Rachin Ravindra (Photo Source: X/Twitter)
Hasan Ali Rahul Dravid Rachin Ravindra (Photo Source: X/Twitter)

1. लखनऊ फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, आईपीएल 2024 में राहुल द्रविड़ LSG में बड़ी भूमिका निभाते हुए आ सकते हैं नजर

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और इस समय के टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से बड़ी भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में राहुल द्रविड़ लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

2. दूसरे टी-20 के लिए दोनों टीमें है तैयार, 26 नवंबर को खेले जाने वाले मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तिरुवनंतपुरम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाना है। 24 नवंबर को भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम पहुंची और होटल स्टाफ ने उनका काफी अच्छी तरह से स्वागत किया। ऑस्ट्रेलिया टीम भी तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

3. CWC 2023:वर्ल्ड कप जीतने के बाद कंगारुओं ने दिखाया अपना असली रंग, सरेआम की टीम इंडिया को नीचा दिखाने की कोशिश

ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जीतने के कुछ दिनों बाद, कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के टीम इंडिया पर अपमानजनक पोस्ट को ‘लाइक’ करने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

4. पाकिस्तान क्रिकेट में राजनीति का शिकार हुए इमाद वसीम ने क्रिकेट को कहा अलविदा! पढ़िए पूरी खबर

पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने 24 नवंबर को पूरे क्रिकेट जगत को हैरान करते हुए मात्र 34 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इमाद वासिम ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

5. मुंबई इंडियंस के साथ का सफर काफी अच्छा था लेकिन सीएसके का और भी स्पेशल था: अंबाती रायडू

अंबाती रायडू ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने के अपने अनुभव के बारे में खुलासा किया। यही नहीं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर भी काफी बातें बताई। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

6. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है हसन अली, अभ्यास सत्र के दौरान कुश्ती करते हुए नजर आए पाकिस्तानी गेंदबाज

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है जिसके लिए पाकिस्तान टीम जमकर अभ्यास कर रही है। अभ्यास सत्र के दौरान पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली अपने टीम के Masseur मलंग अली के साथ मजेदार कुश्ती करते हुए नजर आए। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

7. वनडे के बाद टेस्ट में जलवा दिखाने के लिए तैयार है Rachin Ravindra, कहा- मुझे इससे इरादे का पता चलेगा…

व्हाइट बॉल क्रिकेट के बाद अब रचिन रेड बॉल क्रिकेट की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 28 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रचिन रवींद्र ने अपने क्रिकेट यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

8. यह देखकर अच्छा लगा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की: रवि शास्त्री

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की है। रवि शास्त्री के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों से बातचीत की और यह देखकर उन्हें भी काफी अच्छा लगा। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

9. IPL 2024: रिकी पोंटिंग ने मिनी-ऑक्शन से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए दिया बड़ा संकेत

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा उन्हें पूरा भरोसा है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और पार्टटाइम ऑफ-स्पिनर ट्रैविस हेड (Travis Head) को दुबई में होने वाले आगामी आईपीएल 2024 ऑक्शन में बड़ी डील मिलेगी। (यहां पढ़े पूरी खबर)

10. श्रीलंका क्रिकेट ने खेल मंत्रालय पर लगाया बड़ा आरोप, जाने क्या है पूरा मामला

24 नवंबर को श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने खेल मंत्रालय पर आरोप लगाया है कि वह राष्ट्रीय खेल कोष में SLC द्वारा प्रदान किए गए 289 मिलियन रुपए के अनुदान के अपने खर्च के बारे में चौंकाने वाली जानकारी प्रदान करके जनता और बोर्ड को गुमराह कर रहा है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

close whatsapp