नवंबर 4- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

नवंबर 4- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. भारतीय फैंस के लिए निराशाजनक खबर, हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बचे हुए टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं। बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या अपनी ही गेंदबाजी में चोटिल हो गए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

2. CWC 2023: वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक के बाद हशमतुल्ला शाहिदी ने अफगानिस्तान के लिए शेयर किया खास मैसेज

अफगानिस्तान ने 3 नवंबर को लखनऊ में खेले गए जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 34वें मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 7 विकेट की जीत दर्ज की। इस वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह ने शानदार अर्धशतक लगाए, जबकि मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने क्रमशः तीन और दो विकेट लेकर टूर्नामेंट में अपनी टीम को लगातार तीसरी जीत दिलाई। (पढ़ें पूरी खबर)

3. CWC 2023: भारत के खिलाफ श्रीलंका की शर्मनाक हार के बाद SLC ने दिया कोचिंग स्टाफ को बड़ा झटका

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में श्रीलंका की एकतरफा 302 रनों की हार के बाद पूरे कोचिंग स्टाफ और चयनकर्ताओं से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. वर्ल्ड कप से बाहर होते ही टूटा हार्दिक पांड्या का दिल, सोशल मीडिया पर हुए काफी इमोशनल

आज की सुबह टीम इंडिया के फैन्स के लिए एक बुरी खबर लेकर आई, जहां हार्दिक पांड्या अपनी चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। पहले कुछ रिपोर्ट्स आई थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि वो वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे। लेकिन अब इस खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है और उन्होंने फैन्स के लिए पोस्ट भी शेयर किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. CWC 2023: भारत में बिरयानी का आनंद लेने को लेकर हो रही आलोचना पर पाकिस्तानी स्टार ने किया पलटवार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक का प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा है। बाबर आजम की अगवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने सात मैचों में से केवल तीन में जीत हासिल की है, और अब उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. ODI World Cup 2023: मैच 36, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 36वां मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच जीतना बेहद ही जरूरी है। वहीं इंग्लैंड भी अगर इस मैच को जीत जाती है तो वो सेमीफाइनल की दौड़ में बने रह सकते हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. ICC World Cup 2023: जाने इंग्लैंड के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं Mitchell Marsh और Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 36वां मैच आज 4 नवंबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर इस मैच में ये दोनों खिलाड़ी क्यों नहीं खेल रहे हैं। तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8. CWC 2023, Match 35, NZ vs PAK: पाकिस्तान के लिए आर या पार वाली स्थिति, क्या न्यूजीलैंड के विशाल लक्ष्य को बाबर की टीम कर पाएगी चेज?

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान आज 4 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 35 वें मुकाबले में आमने-सामने है। बता दें कि मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र (108) के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 402 रनों का लक्ष्य रखा है। (पढ़ें पूरी खबर)

9. AUS vs ENG: क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड को दिलाई दोहरी सफलता, ट्रेविस हेड और डेविड वाॅर्नर को सस्ते में भेजा पवेलियन

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 36वां मैच आज 4 नवंबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं अभी तक इंग्लैंड के लिए यह फैसला सही साबित रहा है। बता दें कि तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को दो बड़ी सफलताएं दिलाई है। वोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ट्रेविस हेड (11) और डेविड वाॅर्नर (15) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए