October 23- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

October 23- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. IPL 2024: राजस्थान राॅयल्स से जुड़े Shane Bond, लसिथ मलिंगा को किया रिप्लेस

आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले राजस्थान राॅयल्स फ्रेंचाइजी ने अपने मैनेजमेंट में बड़ा परिवर्तन किया है। बता दें कि टीम ने आगामी सीजन के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बाॅन्ड (Shane Bond) को दोहरी भूमिका के लिए टीम के साथ जोड़ा है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. PAK vs AFG: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, शादाब खान की वापसी…जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

PAK vs AFG: ICC ODI World Cup 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच 23 अक्टूबर को चेपॉक में खेला जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। शादाब खान पिछले मैच से बाहर थे, लेकिन आज प्लेइंग 11 में वह मोहम्मद नवाज की जगह लेंगे। वहीं अफगानिस्तान ने फजल हक फारूकी की जगह नूर अहमद को प्लेइंग 11 में जगह दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. PAK vs AFG: पाकिस्तान के खिलाफ Azmatullah Omarzai ने दिलाई अफगानिस्तान को पहली सफलता, इमाम उल हक का किया शिकार

ICC Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 22वां मैच आज 23 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं मैच में अफगानिस्तान को पहली सफलता अजमतुल्लाह ओमरजई (Azmatullah Omarzai) ने दिलाई है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. IND vs NZ: पीवी सिंधु भी हुई विराट कोहली की फैन, भारतीय क्रिकेटर की बल्लेबाजी की जमकर की प्रशंसा

22 अक्टूबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शानदार मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 104 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 95 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और सभी पर कड़ा प्रहार किया। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने विराट कोहली की इस पारी की जमकर प्रशंसा की है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. झे रिचर्डसन की खराब किस्मत, इस बार फील्डिंग के दौरान हुए फिर से चोटिल

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज झे रिचर्डसन के कंधे में चोट लग गई। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडिलेड में खेलते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फील्डिंग करते समय झे रिचर्डसन चोटिल हो गए थे। हैमस्ट्रिंग की सर्जरी से ठीक होने के बाद मार्श कप में झे रिचर्डसन ने सितंबर 2023 में काफी अच्छी वापसी की थी। (पढ़ें पूरी खबर)

6. Babar Azam खुद अब पाकिस्तान टीम से परेशान हैं, रहने लगे हैं काफी ज्यादा ही उदास

पाकिस्तान टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार आगाज किया था, लेकिन 2 मैच जीतने के बाद ही टीम ने जीत की लय खो दी थी। जहां पाक टीम ने पहले टीम इंडिया से मुकाबला हारा, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बाबर की टीम को बुरी तरह हरा दिया। वहीं अब टीम का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है, लेकिन मैच से पहले कप्तान बाबर काफी उदास नजर आए। इससे पहले पाक टीम ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को हराया था और फिर लंका के खिलाफ सबसे बड़ी रन चेज की थी। (पढ़ें पूरी खबर)

7. टीम इंडिया की खराब फील्डिंग को देख आग बबूला हुए आकाश चोपड़ा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। वैसे तो पूरे मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन एक विभाग जहां टीम इंडिया के प्लेयर्स ने निराश किया था वो था फील्डिंग। मैच में टीम इंडिया की खराब फील्डिंग को देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने प्लेयर्स की जमकर आलोचना की। (पढ़ें पूरी खबर)

8. जाने विराट कोहली कितने बार हुए हैं नर्वस 90 का शिकार

शायद इस बात में कोई दोराय नहीं है कि विराट कोहली इस वक्त मौजूदा समय के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। पिछले कुछ समय से 34 साल के विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह अपने इसी प्रदर्शन की वजह से अपने करियर के शिखर पर पहुंचे हैं। वहीं भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक होने के नाते, कोहली ने पिछले कुछ वर्षों में भारत के लिए कुछ बहुत महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9. न्यूजीलैंड से हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में बच्चों की तरह रोने लगे थे एमएस धोनी

साल 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हाथों हराकर बाहर होना पड़ा था। तो वहीं इस मुकाबले में धोनी का रनआउट काफी बड़ा मोड़ माना गया था। दूसरी ओर, अब इसको लेकर पूर्व कोच ने बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए