अक्टूबर 24- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

अक्टूबर 24- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. SA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया फैसला, शाकिब अल हसन की वापसी… जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

SA vs BAN: ICC ODI World Cup 2023 का 23वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टेम्बा बावुमा अब भी फिट नहीं हुए हैं, उनकी जगह एडन मार्करम बांग्लादेश के खिलाफ कप्तानी करेंगे। वहीं शाकिब अल हसन आज के मैच में वापसी कर रहे हैं, शाकिब प्लेइंग 11 तौहीद हर्दोय की जगह लेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

2. SA vs BAN: जानें बांग्लादेश के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं Temba Bavuma

ICC Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 23वां मैच आज 24 अक्टूबर, मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में अफ्रीकन टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।तो वहीं मैच में साउथ अफ्रीका के रेगुलर कप्तान तेंबा बावुमा नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों इस मैच में बावुमा नहीं खेल रहे हैं। तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3. SA vs BAN: Mehidy Hasan Miraz ने इनफाॅर्म रासी वान डर दुसौं को दिखाया पवेलियन का रास्ता दिखाया

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 23वां मैच आज 24 अक्टूबर, मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में अफ्रीकन टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं इस मैच में साउथ अफ्रीका के इनफाॅर्म मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रासी वान डर दुसौं (Rassie van der Dussen) सस्ते में आउट हो गए हैं। बता दें कि मात्र 1 रनों पर उन्हें मेहदी हसन मिराज ने 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. मुंबई की एक इमारत में आग लगने की वजह से इस पूर्व IPL क्रिकेटर ने अपनी बहन और भतीजे को खोया

23 अक्टूबर को मुंबई की कांदिवली स्थित एक इमारत में आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में कई लोगों की मौत हो गई और काफी लोग घायल भी हो गए। मुंबई के कांदिवली पश्चिम में मौजूद एक आठ मंजिला इमारत में आग गई, जिसमें आईपीएल के पूर्व क्रिकेटर पॉल वाल्थाटी की बहन और आठ वर्षीय भतीजे की मौत हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)

5. Instagram पर हुई धोनी से बहुत भारी मिस्टेक, बॉलीवुड हसीना Alia Bhatt से जुड़ा है मामला

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी भले ही अब सिर्फ IPL ही खेलते हो, लेकिन आज भी उनका क्रेज पहले जैसा ही है। साथ ही इन दिनों माही अपने नए लुक को लेकर भी खबरों में बने हुए हैं, इस बीच थाला से जुड़ी एक खबर सामने आई है और ये खबर उनके सोशल मीडिया को लेकर है जो अब फैन्स के बीच जमकर वायरल हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. SA vs BAN: रीजा हेंड्रिक्स का शिकार करने के बाद मैदान में ‘Hrithik Roshan’ बन डांस करने लगे शोरिफुल इस्लाम, देखें वीडियो

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 23वां मैच आज दोनों टीमों के बीच मुंबई में खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम विकेट लेने के बाद एक अलग अंदाज में इसे सेलेब्रेट करते हुए नजर आए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7. World Cup 2023: ‘उनकी लाइन लेंथ शानदार थी’- शमी की तारीफ में बोले टीम इंडिया के ये पूर्व क्रिकेटर

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके थे। तो वहीं अब इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तेज गेंदबाज की सराहना की और बताया कि वह कीवी टीम के खिलाफ वह सफल क्यों थे। (पढ़ें पूरी खबर)

8. वर्ल्ड कप 2023 के बीच शोक में डूबा क्रिकेट जगत, मोदी से लेकर SRK और तेंदुलकर ने दिया Bishan Singh Bedi को ट्रिब्यूट

भारत के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) के निधन से पूरे देश, खासकर क्रिकेट की दुनिया में उदासी छाई हुई है। आपको बता दें, बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का 77 साल की उम्र में 23 अक्टूबर को दिल्ली में निधन हो गया है। महान क्रिकेटर पिछले दो साल से बीमार थे और करीब एक महीने पहले उन्होंने घुटने के साथ-साथ कई सर्जरी कराई थी। वह क्रिकेट के मैदान और मैदान के बाहर एक प्रतिष्ठित हस्ती थे, जिनके निधन पर खिलाड़ियों से लेकर राजनेता और अभिनेता सभी दुखी है और वे सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान के लिए अपनी-अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9. World Cup 2023: ‘आठ-आठ किलो मटन खा रहे… ‘, अफगानिस्तान से हार पर भड़के वसीम अकरम, प्लेयर्स को दी गाली!

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पाकिस्तान समेत पूरे क्रिकेट जगत में बाबर आजम और उनकी टीम की खूब आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अपनी टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim akram) ने टीम की फिटनेस पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए