Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अक्टूबर 29- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

KL Rahul, Australia, Netherlands and Shadab Khan. (Image Source: Getty Images/ICC)
KL Rahul, Australia, Netherlands and Shadab Khan. (Image Source: Getty Images/ICC)

1. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन पर केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने आज 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़े संकेत दिए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. शादाब खान ने 24 करोड़ पाकिस्तानी लोगों के इमोशन के साथ खिलवाड़ किया है: उमर गुल

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ऑलराउंडर शादाब खान से बिल्कुल भी खुश नहीं है। उमर गुल ने कहा शादाब खान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच में मैदान छोड़कर वापस नहीं जाना चाहिए था। उन्होंने 24 करोड़ पाकिस्तानी लोगों के इमोशन के साथ खेला। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. CWC 2023, Match 27, AUS vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए भरी हुंकार

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला आज 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस AUS vs NZ मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने पिछले क्रिकेट वर्ल्ड कप की उपविजेता न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पांच रनों से मात देकर जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपनी चौथी जीत दर्ज की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. ODI World Cup 2023 Match 29, IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड वर्ल्ड कप मैच में बन सकते हैं ये खास रिकाॅर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 2023 का 29वां मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच में जहां एक तरफ टीम इंडिया होगी, जो अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। तो दूसरी ओर इंग्लैंड होगी जो इस समय 5 मैचों में सिर्फ 1 में ही जीत हासिल कर पाई है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच में कुछ ऐसे खास व बड़े रिकाॅर्ड्स हैं जो बन सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. CWC 2023: केविन पीटरसन ने पुराने जख्मों को याद करते हुए विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड को चेताया

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार फार्म में है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने अब तक इस टूर्नामेंट में खेले अपने सभी पांच में जीते हैं और उनका अगला बड़ा मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ में है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. CWC 2023: बाबर आजम से हुई चूक और मोहम्मद नवाज को बनाया विलेन! पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया कहां हुई पाकिस्तान से चूक

पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 27 अक्टूबर को चेन्नई में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच के अंत में मोहम्मद नवाज के हाथ में गेंद थमाकर भारी भूल कर दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में फिर किया उलटफेर, बांग्लादेश को 87 रनों से हराया

नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 28वां मैच आज 28 अक्टूबर, शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया। बता दें कि इस मैच में नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 87 रनों से हरा दिया है। यह जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में नीदरलैंड की दूसरी बड़ी जीत है, जबकि बांग्लादेश की यह वर्ल्ड कप में लगातार पांचवीं हार है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. CWC 2023: कंगाली में आटा गीला! साउथ अफ्रीका से हार के बाद ICC ने पाकिस्तान पर लगाया जुर्माना

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मैच कल 27 अक्टूबर को चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को रोमांचक तरीके से 2 विकेट से हराया था। अब पाकिस्तान टीम को इस मैच में हार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से दोहरा झटका लगा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. CWC 2023: “यह भारत के साथ भी हो सकता है”- पाकिस्तान के लिए नरमी कहीं Harbhajan Singh को पड़ न जाए महंगी

भारत के पूर्व स्पिनर और क्रिकेट कमेंटेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने 27 अक्टूबर को चेन्नई में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद खराब अंपायरिंग और आईसीसी के नियमों की जमकर आलोचना की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. Cricket World Cup 2023: Match-29, IND vs ENG Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया इस वक्त 5 मैच में 5 जीत और 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 5 मैच में एक जीत और 2 अंक के साथ 9वें स्थान पर है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए