अक्टूबर 30- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

अक्टूबर 30- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. WBBL के आगामी सीजन में इस नए रूल को लाने पर विचार कर रहा है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया महिला बिग बैश लीग (WBBL) के आगामी सीजन में थर्ड अंपायर रिव्यू तकनीक को लागू करने जा रहा है, जिससे की लाइव टेलिकास्ट होने वाले मैच में और भी ज्यादा विश्वसनीयता लाई जा सके। गौरतलब है कि हाल में ही एडिलेड स्टाइकर्स के खिलाफ ब्रिसबेन हीट की Mignon du Preez को रन आउट दिए जाने के बाद इस तरह के नए नियम की जरूरत आन पड़ी है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. World Cup 2023: एक DRS के लिए कुलदीप यादव को गालियां देने लगे कप्तान रोहित, वीडियो हुआ वायरल

भारत ने लखनऊ में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 100 रन से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारत के लिए सब कुछ बहुत अच्छा रहा। हालांकि इस बीच, एक क्षण ऐसा भी आया जब कप्तान रोहित शर्मा स्पिनर कुलदीप यादव के सामने अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। दरअसल दूसरी पारी के 22वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा और कुलदीप यादव के बीच बहस देखने को मिली। (पढ़ें पूरी खबर)

3. World Cup 2023: विराट कोहली और जो रूट के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

रविवार, 29 अक्टूबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के 29वें मैच में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थी। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए कहा। टूर्नामेंट में पहली बार भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन वहां भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इसी दौरान इस मैच में भारत के विराट कोहली और इंग्लैंड के जो रूट और बेन स्टोक्स के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। (पढ़ें पूरी खबर)

4. भारतीय टीम का बस ऐसा ही रहे माहौल, बुरी नजर रहे खिलाड़ियों से हमेशा दूर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के विजय रथ को रोकना किसी भी टीम के लिए मुश्किल हो गया है, विरोधी टीम के साथ-साथ मैदान भी बदल रहा है लेकिन टीम इंडिया की लय में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। वहीं मैच जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम का भी माहौल काफी अलग होता है, जिसका नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. CWC 2023: हार्दिक पांड्या की वापसी पर खुद अंधेरे में है टीम इंडिया!

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रेड-हॉट फॉर्म में है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से मात देकर जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपना दबदबा जारी रखते हुए अंकतालिका में टॉप पर दोबारा कब्जा कर लिया है। इस बीच, भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय टखने की चोट से उबर रहे हैं, और हर किसी को उनकी वापसी पर अपडेट का इंतजार है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. AFG vs SL: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला.. नूर अहमद हुए बाहर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

AFG vs SL: ICC ODI World Cup 2023 का 30वां मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम, पुणे में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान इस वक्त 5 मैच में दो जीत और 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान और श्रीलंका 5 मैच में दो जीत और 4 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. एशिया क्वालीफायर फाइनल से 2 टीमें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए करेगी क्वालीफाई; जानिए इस टूर्नामेंट का शेड्यूल और टीमें

वेस्टइंडीज और USA में अगले साल होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की जर्नी शुरू होने के लिए तैयार है, क्योंकि नेपाल 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर फाइनल में बहरीन, हांगकांग, कुवैत, मलेशिया, ओमान, सिंगापुर और UAE की मेजबानी करने के लिए तैयार है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. रोहित शर्मा की बात ही अलग है, उन्होंने दबाव में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी पारी खेली: माइकल वॉ

29 अक्टूबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से मात दी। इस मैच में भारत की ओर से टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 101 गेंद में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जहां एक तरफ भारत के बाकी बल्लेबाजों को इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करने में काफी दबाव महसूस हो रहा था वहीं दूसरी और रोहित शर्मा काफी बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉ ने रोहित शर्मा की इस बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। (पढ़ें पूरी खबर)

9. दिमुथ करुणारत्ने की फजलहक फारूकी के सामने एक ना चली, श्रीलंका ने खोया अपना पहला विकेट

इस समय अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अगर दोनों टीमों को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। फिलहाल इस मैच में श्रीलंका ने अनुभवी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को प्लेइंग XI में शामिल किया गया था। हालांकि उनकी यह वापसी इतनी अच्छी साबित नहीं हुई और दिमुथ करुणारत्ने 21 गेंदों में 1 चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए