संन्यास के बाद घर वापस लौटे रविचंद्रन अश्विन के गले लग पिता हुए भावुक, पड़ोसियों ने भी किया अनुभवी ऑलराउंडर का भव्य स्वागत - क्रिकट्रैकर हिंदी

संन्यास के बाद घर वापस लौटे रविचंद्रन अश्विन के गले लग पिता हुए भावुक, पड़ोसियों ने भी किया अनुभवी ऑलराउंडर का भव्य स्वागत

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैच में 25.76 की औसत से 3503 रन बनाए हैं, जबकि 24 की औसत से 537 विकेट झटके हैं।

Ravi Ashwin (Pic Source-X)
Ravi Ashwin (Pic Source-X)

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद खुद इस बात की पुष्टि की। इसके बाद बीसीसीआई और साथी खिलाड़ियों ने भविष्य की बधाई दी।

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है। ऐसे कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हैं, जो रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को अपने दम पर जिताए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अश्विन सीधे भारत लौट आए। अब चेन्नई में घर पर पहुंचने के बाद उनका स्वागत शानदार तरीके से हुआ।

रविचंद्रन अश्विन घर पहुंचकर अपने पिता के गले मिले। पिता ने उनकी पीठ थपथपाई और माथा चूमा। इसके साथ ही पड़ोसियों ने भी उनका शानदार तरीके से स्वागत किया। अपने माता-पिता को देख रविचंद्रन अश्विन भी काफी इमोशनल नजर आए।

यहां देखें वीडियो:

रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैच में 25.76 की औसत से 3503 रन बनाए हैं, जबकि 24 की औसत से 537 विकेट झटके हैं। 116 वनडे मैच में अश्विन ने 86.96 के स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए। यही नहीं इस फॉर्मेट में उनके नाम 156 विकेट है।

65 टी20 में बेहतरीन ऑलराउंडर ने 22.32 की औसत से 72 विकेट झटके हैं, जबकि 115 के स्ट्राइक रेट से उनके नाम 160 रन है। भले ही रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की बात की जाए तो तीसरे टेस्ट मैच के बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जिसको टीम इंडिया ने अपने नाम किया था जबकि एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट को मेजबान आस्ट्रेलिया ने जीता था। अब सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो रहा है। आगामी मैच को दोनों ही टीमें जरूर अपने नाम करना चाहेंगी।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?