RCB vs CSK: प्लेयर्स से पहले माही फैंस ने बनाया RCB पर अपना दबदबा, देखें वीडियो

VIDEO: प्लेयर्स से पहले CSK के फैंस ने बनाया RCB पर अपना दबदबा, मुकाबले से पहले कुछ ऐसा है चिन्नास्वामी का नजारा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें कट्टर आरसीबी फैंस पर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। 

RCB vs CSK Fans (Photo Source: X/Twitter)
RCB vs CSK Fans (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला आज (18 मई) एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिए आखिरी एक स्पॉट ही बचा है, इस मैच के बाद चौथी टीम का चेहरा भी साफ हो जाएगा।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज फैंस भारी मात्रा में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचने वाले हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें कट्टर आरसीबी फैंस पर चेन्नई सुपर किंग्स और माही के फैंस भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

RCB vs CSK: चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच से पहले हुआ कुछ ऐसा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फैनबेस किसी से छुपा नहीं है। आरसीबी फैंस अक्सर बाकी दूसरी फ्रेंचाइजी के फैंस पर भारी पड़ते हुए नजर आते हैं, लेकिन RCB vs CSK मैच से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरसीबी फैंस जोर-जोर RCB-RCB चिल्लाते हुए नजर आते हैं। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स उन पर भारी पड़ते हुए जोर-जोर से CSK-CSK कहना शुरू कर देते हैं।

यहां देखें वीडियो-

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स अपने होमग्राउंड के अलावा और जहां कहीं भी खेली है। वहां पीले समंदर का सैलाब देखने को मिला है, जिसका सबसे बड़ा कारण महेंद्र सिंह धोनी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शायद धोनी आज अपने करियर का आखिरी मैच खेलने वाले हैं, जिसके चलते सीएसके फैंस की भारी भीड़ स्टेडियम में देखने को मिलेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। टीम को प्लेऑफ में अपनी जगह सील करने के लिए केवल जीत की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना शत-प्रतिशत से भी ज्यादा देना होगा।

आरसीबी को सीएसके के खिलाफ मैच 18 रनों से जीतना होगा या फिर निर्धारित लक्ष्य को 18.1 ओवरों में हासिल करना होगा। ताकि टीम अच्छे रन रेट के चलते प्लेऑफ में पहुंच सकें। वहीं लेकिन अगर बारिश के चलते मैच रद्द होता है तो सीएसके 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

close whatsapp