सितंबर 27- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

सितंबर 27- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. VIDEO: Team India से बाहर चल रहे Amit Mishra का छलका दर्द!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं आज 27 सितंबर को इस सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा और अमित शर्मी की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. Asian Games 2023: नेपाल ने रचा इतिहास, 120 गेंदों में ठोके 314 रन, टूटा युवराज सिंह का रिकाॅर्ड

चीन में जारी 19वें एशियन गेम्स में आज नेपाल और मंगोलिया के बीच ग्रुप ए पुरुष क्रिकेट का पहला मैच खेला गया। बता दें कि इस मैच में नेपाल ने टी-20 क्रिकेट में रिकाॅर्ड 314 रन बनाए हैं। तो वहीं इस मैच में नेपाली बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने 10 गेंदों में 52 रनों की पारी खेल, युवराज सिंह के टी-20 क्रिकेट में बनाए गए सबसे तेज अर्धशतक रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल विनर भारतीय टीम का मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

चीन में जारी 19वें एशियन में भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट में 25 सितंबर को फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। तो वहीं प्रतियोगिता में गोल्ड हासिल करने के बाद भारतीय टीम मुंबई पहुंची और यहां पर उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी

वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से पहले न्यूजीलैंड की टीम के लिए एक राहत भरी खबर आई है। उसके सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) जिन्हें अभी हाल ही में चोट लगी थी उन्हें सर्जरी के बाद फिट घोषित कर दिया गया है। बता दें कि साउदी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के चौथे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

5. World Cup 2023 को लेकर Ben Stokes का बड़ा दावा

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने बड़ा दावा किया है। बता दें कि वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

6. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कही बड़ी बात

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप इस बार भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। तो वहीं इस बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा है कि जब तक वे खुद गलतियां नहीं करते, तो उन्हें हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होगा। (पढ़ें पूरी खबर)

7. एमएस धोनी ने अकेले नहीं, बल्कि भारत ने वर्ल्ड कप जीता था- एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। डिविलियर्स का कहना है कि धोनी ने अकेले नहीं बल्कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीता था। (पढ़ें पूरी खबर)

8. Asian Games 2023: नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ जीत हासिल कर लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी

एशियन गेम्स में आज पुरुष क्रिकेट ग्रुप ए में नेपाल और मंगोलिया के बीच मैच देखने को मिला है। बता दें कि इस मैच में नेपाल ने ना सिर्फ टी-20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल (314 रन) बनाया बल्कि रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल भी की है। (पढ़ें पूरी खबर)

9. SA20 2023: MI Cape Town से साइमन कैटिच-जैकब ओरम की हुई छुट्टी

एमआई केप टाउन (MI Cape Town) ने 27 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका की घरेलू फ्रेंचाइजी लीग SA20 के आगामी दूसरे सीजन से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में दो नए दिग्गजों की एंट्री की घोषणा की है। दरअसल, एमआई केप टाउन (MI Cape Town) ने आगामी SA20 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर रॉबिन पीटरसन को अपना मुख्य कोच और श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए