सूर्यकुमार यादव भारत के T20I कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए सबसे उपयुक्त: मोहम्मद कैफ

सूर्यकुमार यादव भारत के T20I कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए सबसे उपयुक्त: मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ ने हाल में ही सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की है।

Suryakumar Yadav and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
Suryakumar Yadav and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 में शानदार शुरुआत के बाद, टी20आई कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ़ की है। कैफ ने कहा कि सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के लिए रोहित शर्मा के बिल्कुल सही उत्तराधिकारी साबित हो रहे हैं।

रोहित के बाद सूर्यकुमार का सुनहरा सफर जारी

रोहित शर्मा ने 2024 में भारत को टी20 विश्व कप जिताने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उनके बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई। कप्तानी संभालने के बाद से सूर्या ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने एक भी सीरीज नहीं हारी है और मौजूदा एशिया कप में भारत को यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाकर सुपर-4 में जगह सुनिश्चित भी कर दी है।

पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में सूर्यकुमार ने बल्ले से नाबाद रहते हुए जीत दिलाई और मैदान पर कई अहम फैसले भी किए। मैच के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने परिपक्वता और संतुलन का परिचय दिया।

कैफ ने उनकी तारीफ करते हुए कहा इंस्टाग्राम रील में कहा- इतना बड़ा भारत-पाकिस्तान मुकाबला था, लेकिन सुर्यकुमार ने धैर्य के साथ खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। उनके चेहरे की मुस्कान और मैदान पर बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि कप्तानी भी बोलती है। मुझे कोई शक नहीं कि वह रोहित शर्मा के सही रिप्लेसमेंट हैं।

कैफ ने उनकी कप्तानी के अंदाज की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि सूर्या ने हार्दिक पांड्या को नई गेंद से गेंदबाजी कराई और युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा से बीच के ओवरों में गेंदबाजी कराई। ये फैसले बताते हैं कि वह खेल को गहराई से समझते हैं और टीम के संसाधनों का सही उपयोग करना जानते हैं।

सूर्यकुमार यादव अब तक भारतीय टीम की कप्तानी में 24 मैचों में से 19 मुकाबले जीत चुके हैं। कैफ का मानना है कि उनकी यह सफलता उन्हें आने वाले समय में एक महान कप्तान बना सकती है।

close whatsapp