टीम इंडिया के खिलाफ शतक लगाया उस्मान ख्वाजा ने, खुश हो रहे पाकिस्तानी, वजह दिलचस्प है
अद्यतन - मार्च 13, 2019 7:06 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच सीरीज़ का पांचवां वनडे मैच दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला मैदान में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम संभल कर खेल रही है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से उसके सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने मैच में ताबड़तोड़ शतक ठोक डाला। ख्वाजा ने अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज़ में 2 शतक लगाए।
एक समय ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 1 विकेट पर 175 रन था। हालांकि बाद में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने कंगारू टीम को एक के बाद एक झटके दिए।
उस्मान ख्वाजा का दमदार शतक
सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने मैच में 100 रनों की पारी खेली। उस्मान ने 106 गेंदों में 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 100 चौके लगाए। वहीं पारी में उन्होंने 2 छक्के लगाए।
3rd Surgical Strike by Major @Uz_Khawaja Hats off to you sir… "#UsmanKhawaja"#Copied pic.twitter.com/N6tfPQcOAM
— Muhammad Raza (@M__ridha) March 13, 2019
उस्मान ख्वाजा का वनडे करियर का यह दूसरा शतक था। इसके साथ ही उन्होंने दोनों शतक टीम इंडिया के खिलाफ ही बनाए। उस्मान ख्वाजा के शतक के बाद ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। ख़ासकर उस्मान ख्वाजा की तारीफ पाकिस्तानी प्रशंसक कर रहे हैं।
पाकिस्तान में जन्मे थे उस्मान
Keep doing such acts and keep getting humilated 😄
What a knock by uzi 🇵🇰❤️— Harambae (@apka_homy) March 8, 2019
उस्मान ख्वाजा भले ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हों लेकिन उनका जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था। 18 दिसंबर साल 1986 में उनका जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था।
I am so proud to say k Khawaja and I from the same birth city…Whatta player 👍👍👍
— Khurram Khan (@kaykay_1974) March 8, 2019
जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया में आकर बस गए थे। फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता मिल गई। यही कारण है कि उस्मान ख्वाजा के शतक के बाद पाकिस्तानी प्रशंसक उन्हें अपना मानते हुए काफी खुशी का इज़हार कर रहे हैं।