राहुल द्रविड़ से मिलने के बाद खुशी से उछल पड़े विराट कोहली, बार-बार देखेंगे आप इस वीडियो को | CricTracker Hindi

राहुल द्रविड़ से मिलने के बाद खुशी से उछल पड़े विराट कोहली, बार-बार देखेंगे आप इस वीडियो को

जयपुर में RCB बनाम राजस्थान रॉयल्स का मैच 13 अप्रैल को खेला जाना है।

Virat Kohli And Rahul Dravid (Image Credit- Instagram)
Virat Kohli And Rahul Dravid (Image Credit- Instagram)

विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बीच कमाल की Bonding है, जहां कोहली ने द्रविड़ के साथ टीम इंडिया और IPL में काफी क्रिकेट खेला है। दूसरी ओर विराट द्रविड़ की कोचिंग के अंडर भी भारतीय टीम में खेले हैं, ऐसे में दोनों के बीच काफी मजबूत रिश्ता है और इसी मजबूती का नजारा जयपुर में देखने को मिला है।

एक-दूसरे की हमेशा तारीफ करते हैं ये दोनों दिग्गज

जी हां, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ एक-दूसरे की जमकर तारीफ करते हैं, जब तक द्रविड़ टीम इंडिया के कोच थे वो हमेशा विराट के पक्ष में बात करते हुए उनके खेल को बेस्ट बताते थे। वहीं विराट भी कई मौकों पर राहुल द्रविड़ की तारीफ करते थे, ऐसे में टीम का माहौल भी अच्छा रहता था।

विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बीच कमाल की दोस्ती है

*जयपुर में RCB बनाम राजस्थान रॉयल्स का मैच 13 अप्रैल को खेला जाना है।
*वहीं मैच से पहले विराट कोहली ने की RR के हेड कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात ।
*इस दौरान विराट मिले द्रविड़ से गले और उस समय दोनों की खुशी देखने लायक थी।
*साथ ही विराट दोस्त की तरह राहुल द्रविड़ के साथ मस्ती-मजाक करते हुए भी दिखे।

राहुल द्रविड़ और विराट कोहली का ये वीडियो आपको काफी पसंद आएगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

एक नजर डालते हैं दोनों दिग्गजों की इस तस्वीर पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों ने लिया था एक बड़ा फैसला

दूसरी ओर टीम इंडिया ने साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, इस वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने बड़ा फैसला लिया था। जहां विराट ने वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद ही, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। तो टी20 वर्ल्ड कप खत्म होते ही राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ कोचिंग करार भी खत्म हो गया था, जिसे उन्होंने आगे ना बढ़ाने का फैसला लिया था। जिसके बाद टीम इंडिया का हेड कोच गौतम गंभीर को बनाया गया था, जिनकी कोचिंग के अंडर टीम इंडिया ने कुछ समय पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।

close whatsapp