Cricket World News: IPL 2024 से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अप्रैल 11- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: IPL/ X/Twitter)
(Photo Source: IPL/ X/Twitter)

1) IPL 2024: गिल के अर्धशतक और राशिद खान की बहुमूल्य पारी की बदौलत GT ने RR को उन्हीं के घर में दी करारी शिकस्त

आज यानी 10 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया। इस मैच में गुजरात टाइटंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान के खिलाड़ी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे और इसी वजह से उन्हें मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ यह राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन की पहली हार है। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2024 Latest Points Table: RR vs GT, मैच-24 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL 2024 Latest Points Table: आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से मात दी। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। राजस्थान रॉयल्स हार के बाद भी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है। वहीं गुजरात टाइटंस ने जीत के बाद एक पायदान की छलांग गई है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IPL 2024, RR vs GT: राशिद खान ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड, 11 गेंदों में ठोके थे 24 रन

IPL 2024: राजस्थान राॅयल्स और गुजरात टाइंटस (RR vs GT) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में, आज 10 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 24वां मैच खेला गया। बता दें कि इस रोमांचक मैच में गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हरा दिया है। साथ ही बता दें कि यह जारी आईपीएल सीजन में राजस्थान राॅयल्स की पहली हार है। इससे पहले टीम ने कुल चार मैच खेले थे, जिसमें से उसने सभी में जीत हासिल की थी, लेकिन 5वें मैच में उसे लगातार 4 जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा। (पढ़ें पूरी खबर)

4) संजू सैमसन को लगा डबल झटका, IPL 2024 की पहली हार के साथ लगा लाखों रुपए का जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को बड़ा झटका लगा है। बुधवार 10 अप्रैल की रात उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के हाथों आईपीएल 2024 की पहली हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ बीसीसीआई ने भी उनपर लाखों रुपए का जुर्माना ठोक दिया है। बीसीसीआई ने यह जुर्माना कप्तान पर स्लो ओवर रेट के चलते ठोका है।

5) IPL 2024: ‘उसमें अभी भी घमंड है…” रियान पराग को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बड़ा बयान

आईपीएल 2024 का रोमांच जारी है। राजस्थान रॉयल्स एकमात्र ऐसी टीम है जिसे अब तक किसी भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। राजस्थान ने चार मैचों में चार मुकाबले जीते हैं। टीम की जीत में रियान पराग का सबसे अहम योगदान रहा है। फिलहाल वह 185 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस युवा बल्लेबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) IPL 2024 में हैदराबाद की कमान संभाल रहे पैट कमिंस की अब होने लगी है पूजा, खुद ही देख लो वीडियो

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की आईपीएल 2024 में, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस कप्तानी (Pat Cummins) करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने अभी तक मिला जुला प्रदर्शन किया है। वहीं अब जारी सीजन में हैदराबाद 15 अप्रैल को अपने आगामी मैच में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) का सामना करने वाली है। हालांकि, इस मैच से पहले कप्तान पैट कमिंस का पागलपन SRH के एक क्रिकेट फैन के सिर चढ़कर बोला है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) कोहली-रोहित नहीं, इस बल्लेबाज से बहुत डरते हैं जसप्रीत बुमराह; वीडियो में बताया नाम

Jasprit bumrah on Romario Shepherd: मुंबई इंडियंस की इस सीजन की पहली जीत के बाद दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह ने अपने साथी रोमारियो शेफर्ड की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स पर 29 रन से जीत दर्ज की। (पढ़ें पूरी खबर)

9) IPL 2024: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले पत्नी संग मराठी सिखाते हुए नजर आए CSK कैप्टन रुतुराज गायकवाड़, देखें वायरल वीडियो

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2024 में चैंपियन की तरह शुरुआत की थी, टीम ने खेले पहले दो मैचों में लगातार जीत हासिल की थी। तो वहीं इसके बाद टीम को दिल्ली और हैदराबाद ने लगातार दो मैचों में हराया। लेकिन सीएसके ने केकेआर के खिलाफ अपने 5वें मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की है। (पढ़ें पूरी खबर)

10) IPL 2024: ‘पिता के संघर्ष ने बेटे को बनाया सुपरस्टार’ SRH टीम की नई सनसनी नीतीश रेड्डी को लेकर भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

Know who is Nitish Kumar Reddyआईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 9 अप्रैल, मंगलवार को 37 गेंदों में 64 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर, नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए रातों-रात बड़े सुपरस्टार बन गए हैं। दूसरी ओर, अब नीतीश रेड्डी को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी, जो उनके साथ आंध्र प्रदेश की राज्य टीम के लिए साथ क्रिकेट खेल चुके हैं, ने बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp