Cricket World News: IPL 2024 से आज की Evening न्यूज हेडलाइंस

अप्रैल 7 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: X/Twitter)
(Photo Source: X/Twitter)

1) MI vs DC: अक्षर पटेल ने बेहतरीन कैच पकड़, ईशान किशन को दिखाया पवेलियन का रास्ता, वायरल हुई वीडियो

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल के जारी सीजन का 20वां मैच, आज 7 अप्रैल रविवार को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में दिल्ली ने टाॅस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। दूसरी ओर, मुकाबले में मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की है। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2024: रोहित भी MI के बल्लेबाजों के खराब फॉर्म से है निराश, तिलक का जैसे ही गिरा विकेट….

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के 20वें में मुकाबले में शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन टीम इस समय काफी खराब स्थिति में है। मुंबई टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IPL 2024: MI का SKY नहीं कर पाया शानदार वापसी, DC के खिलाफ बिना खाता खोले ही वापस लौटा पवेलियन

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में मुंबई टीम में सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में सूर्यकुमार यादव अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

4) “उनको अपनी स्ट्राइक रेट बढ़ानी चाहिए थी, उन्होंने बड़ी गलती की….”- विराट की शतकीय पारी को लेकर बोले सहवाग

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। फैंस के मन में सहवाग ने अपनी ऐसी छवि बनाई थी कि वो आएंगे और पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे। अपने पूरे करियर के दौरान सहवाग ने निडर क्रिकेट खेला और शायद इसी वजह से वनडे और T20I फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट क्रमशः 104.33 और 145.38 का रहा। (पढ़ें पूरी खबर)

5) इन दो प्लेयर्स के साथ कभी रूम शेयर नहीं करेंगे रोहित शर्मा, बताया उनको टीम का सबसे गंदा प्लेयर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने मजाकिया लहजे के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर मैदान के अंदर और बाहर फनी अंदाज में कमेंट्स करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक टीवी शो में अपने दो साथियों के नाम बताए हैं, जिनके साथ वह अपना कमरा शेयर करना नहीं चाहेंगे। उन्होंने मजाक में एंकर के सवाल का जवाब दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

6) “क्या कर रहे हो, यशस्वी? प्लीज रन बनाओ”- पूर्व क्रिकेटर ने क्यों दिया जायसवाल को लेकर ऐसा बयान

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ बार-बार आउट होने से थोड़े चिंतित नजर आ रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार, 6 अप्रैल को जयपुर में IPL 2024 लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर के खिलाफ 184 रन का लक्ष्य रखा। (पढ़ें पूरी खबर)

7) क्या दिन आ गए हैं मोहम्मद शमी के, रफ्तार से दौड़ने वाला खिलाड़ी आज सही से चल भी नहीं पा रहा

IPL में साल 2023 के सीजन में मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप अपने नाम की थी, लेकिन इस सीजन से खिलाड़ी गायब है। जिसका कारण है उनको टखने में लगी चोट, ऐसे में ये खिलाड़ी गुजरात टीम से इस साल लीग नहीं खेल पा रहे हैं। इस बीच शमी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जो उनके फैन्स का दिल तोड़ देगी। (पढ़ें पूरी खबर)

8) क्यूट फैन ने रोहित शर्मा से मिलते ही छुए उनके पैर, हिटमैन के लिए तैयार की थी खास आर्ट

धोनी और विराट के बाद फैन्स के बीच सबसे ज्यादा क्रेज रोहित शर्मा का है, जो समय-समय पर देखने को मिल जाता है। साथ ही कई मौकों पर फैन्स ने हिटमैन के लिए अलग-अलग आर्ट तैयार किए हैं, वहीं कुछ लकी फैन्स ने उस आर्ट पर रोहित से ऑटोग्राफ लिया है और आज ऐसे एक फैन का वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9) कुलचा जोड़ी कभी MI टीम का हुआ करती थी हिस्सा, 12 साल पुरानी है कुलदीप-चहल की यारी

एक समय विरोधी टीमों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुलचा जोड़ी काल बन गई थी, जहां कुलदीप यादव और युजी चहल की फिरकी जोड़ी में आकर विकेट लेती थी। लेकिन समय के साथ हुए बदलाव का शिकार ये जोड़ी हो गई और अब टीम इंडिया से साथ में खेले कुलदीप और चहल को काफी समय हो गया है। लेकिन इन दोनों की यारी कितनी पुरानी है, इसका खुलासा अब हुआ है। (पढ़ें पूरी खबर)

10) हार के गुस्से में विराट कोहली ने Paparazzi से पूछे तीखे सवाल, कार का गेट ना खुलने पर हुए लाल-पीले

विराट कोहली मैदान पर कुछ भी कर ले, उनकी RCB टीम हार के ही दम लेती है। जयपुर के मैदान पर भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां राजस्थान ने RCB को हरा दिया। इस दौरान कोहली के बल्ले का दम देखने को मिला, लेकिन फाफ के गेंदबाजों ने राजस्थान टीम के लिए काम आसान कर दिया और टीम को एक नई हार मिल गई। (पढ़ें पूरी खबर)

11) MI vs DC: रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ रचा इतिहास, विराट कोहली का यह रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

आईपीएल 2024 का 20वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आए मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। हालांकि इस बीच रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp