CWC 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल तोड़ देने वाली हार के साथ पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल तोड़ देने वाली हार के साथ पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

पाकिस्तान का जारी वर्ल्ड कप 2023 में अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 31 अक्टूबर को कोलकाता में है।

Pakistan Cricket Team. (Image Source: Getty Images)
Pakistan Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस समय भारत में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से लगभग बाहर होने की कगार पर है। आपको बता दें, पाकिस्तान ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका और नीदरलैंड के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

लेकिन इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की किस्मत ने उनका साथ ऐसे छोड़ा कि वे जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लगातार हर एक मैच गंवाते रहे। पाकिस्तान ने 27 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार लड़ाई लड़ी, लेकिन अंत में उन्हें एक विकेट से मात झेलनी पड़ी।

Pakistan Cricket Team के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

इस हार के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जाने का सपना लगभग टूट चुका है। हालांकि, अगर कुछ समीकरण उनके पक्ष में रहे और उन्होंने अपने अगले सभी मुकाबले मैच जीत लिए, तो बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

यहां पढ़िए: World Cup 2023: ‘उन्होंने अब तक एक भी प्रभावशाली पारी नहीं खेली है’- बाबर को लेकर बोले गौतम गंभीर

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की एक विकेट की हार के साथ उन्होंने वर्ल्ड कप में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार लगातार चार मैच गंवाए हैं। बाबर आजम की टीम ने इस टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार चार मैच गंवाए हैं।

क्या शेष तीन मैच जीत पाएगा पाकिस्तान?

अब जारी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 31 अक्टूबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में है। आपको बता दें, पाकिस्तान टीम इस समय CWC 2023 की अंकतालिका में छठे पायदान पर खिसक गई है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तान के जारी वर्ल्ड कप 2023 में अंतिम दो मुकाबले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ है और ये मैच क्रमशः 4 नवंबर और 11 नवंबर को चेन्नई और कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?