दिसंबर 6- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिसंबर 6- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. Brian Lara के 400* और 501* रनों के रिकाॅर्ड को तोड़ सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, दिग्गज ने खुद किया बड़ा खुलासा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और विश्व के कुछ दिग्गज क्रिकटरों में शुमार रहे ब्रायन लारा (Brian Lara) ने अपने द्वारा बनाए गए टेस्ट क्रिकेट में 400* और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 501* रनों के तोड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। लारा के अनुसार उनके इस रिकाॅर्ड को एक भारतीय खिलाड़ी तोड़ सकता है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. IPL 2024: क्या इस बार ऑक्शन में नजर नहीं आएंगे ह्यू एडमीड्स? मल्लिका सागर को यह जिम्मेदारी देने की तैयारी में हैं BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कथित तौर पर दुबई में 19 दिसंबर को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मिनी-ऑक्शन के लिए आधिकारिक नीलामीकर्ता के रूप में जाने-माने नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स (Hugh Edmeades) की जगह मल्लिका सागर (Mallika Sagar) को नियुक्त करने का फैसला किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. Ravi Bishnoi बने वर्ल्ड के नंबर-1 T20I गेंदबाज, राशिद खान को छोड़ा पीछे

भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज में 4-1 से हराया। इस सीरीज में भारत की जीत में युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। अब वह दुनिया के नंबर-1 टी-20I गेंदबाज बन गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

4. ब्रैंडन मैकुलम भी है रोहित शर्मा की कप्तानी के बड़े फैन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर प्रशंसा की है। ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की काफी अच्छी कप्तानी की थी। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। (पढ़ें पूरी खबर)

5. हार्दिक पांड्या के बाद अब मोहम्मद शमी के चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले मोहम्मद शमी की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है। दिग्गज तेज गेंदबाज को टखने में चोट लग गई है, लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। हालांकि, आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए, 33 वर्षीय शमी को टीम में जगह नहीं दी गई है। अभी मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर बारीकी से नजर रख रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. शान मसूद के इस शॉट को बाबर आजम ने पकड़ने की कोशिश की, वीडियो हुआ वायरल

प्राइम मिनिस्टर XI और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे वॉर्म-अप मुकाबले में बाबर आजम ने मजाकिया तरीके से शान मसूद के स्टेट ड्राइव को पकड़ने की कोशिश की जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। बता दें, इन दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी के दौरान शान मसूद ने बहुत ही अच्छा स्टेट ड्राइव खेल और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर खड़े बाबर आजम ने इस गेंद को पकड़ने की कोशिश की। (पढ़ें पूरी खबर)

7. IPL 2023 में अपने एक विवादास्पद कमेंट पर Harry Brook ने कहा, ‘मैं बेवकूफ था और मैंने वह बेवकूफी भरी बात कही’

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) इस समय दुनिया के कुछ उभरते हुए क्रिकेटरों में शामिल हैं। तो वहीं ब्रूक ने अपनी प्रतिभा का लोहा टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में मनवाया है। हालांकि, उन्हें अभी खुद को वनडे क्रिकेट में साबित करना बाकी है। तो वहीं जब उन्होंने इस सीजन में शतक लगाया था तो ब्रूक ने कुछ ऐसा कह दिया जो काफी विवादास्पद रहा और ब्रूक के इस बयान ने खूब सुर्खियां भी बटोरी। (पढ़ें पूरी खबर)

8. Rishabh Pant ने जबर्दस्त वापसी के दिए संकेत, Gym से शेयर किया वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तेजी से फिटनेस हासिल कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही वह मैदान में नजर आएंगे। वह अपनी फिटनेस को लेकर समय-समय पर वीडियो या तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। मंगलवार को भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9. BAN vs NZ: Mushfiqur Rahim ने फिर बटोरी सुर्खियां, इस तरह आउट होने वाले पहले बांग्लादेश खिलाड़ी

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज 6 दिसंबर से ढाका के शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) एक बार फिर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

10. ‘उसे ये समर्थन मिलना बहुत अच्छा है’ डेविड वार्नर पर मिशेल जॉनसन की टिप्पणी पर Candice Warner

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जाॅनसन हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर पर काफी तीखी टिप्पणी कर सुर्खियां बटोर रहे हैं। जाॅनसन का कहना है कि साल 2017-18 के दौरान साउथ अफ्रीका में बाॅल टेंपिरिंग के मामले में दोषी पाए जाने के बाद एक शानदार विदाई नहीं मिलनी चाहिए। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए