अहमदाबाद स्टेडियम में आया आंसुओं का सैलाब, Team India की हार पर फूट-फूटकर रोने लगे फैंस - क्रिकट्रैकर हिंदी

अहमदाबाद स्टेडियम में आया आंसुओं का सैलाब, Team India की हार पर फूट-फूटकर रोने लगे फैंस

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आईसीसी वनडे कप 2023 के फाइनल में हरा दिया है और छठवीं बार उन्होंने यह ट्रॉफी अपने नाम की है।

IND vs AUS (Pic Source-Twitter and Disney Hotstar)
IND vs AUS (Pic Source-Twitter and Disney Hotstar)

आज यानी 19 नवंबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए थे। भारत की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 63 गेंदों में चार चौकों की मदद से 54 रनों की पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 107 गेंद में एक चौके की मदद से 66 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 रनों का योगदान दिया।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों में 15 चौके और चार छक्कों की मदद से 137 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने भारत के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा सभी पर कड़ा प्रहार किया। मार्नस लाबुशेन ने भी उनका काफी अच्छा साथ दिया और 110 गेंदों में चार चौकों की मदद से 58 रनों की नाबाद पारी खेली।

हालांकि मुकाबले के खत्म होने के बाद तमाम भारतीय फैंस को रोते हुए देखा गया। तमाम भारतीय फैंस अपनी टीम को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में हारते हुए देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए। सोशल मीडिया पर भी सभी ने अपनी निराशा व्यक्त की।

तमाम फैंस भारत की हार को देख हुए निराश

Fans Crying (Pic Source-Disney Hotstar)
Fans Crying (Pic Source-Disney Hotstar)
Fan Crying (Pic Source-Disney Hotstar)
Fan Crying (Pic Source-Disney Hotstar)
Fan Crying (Pic Source-Disney Hotstar )
Fan Crying (Pic Source-Disney Hotstar )
Fan Crying (Pic Source-Disney Hotstar)
Fan Crying (Pic Source-Disney Hotstar)

बता दें, एक समय ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट महज 47 रन पर गिर गए थे जिसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने चौथे विकेट के लिए 192 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आईसीसी वनडे कप 2023 के फाइनल में हरा दिया है और छठवीं बार उन्होंने यह ट्रॉफी अपने नाम की है। भारतीय टीम खुद अपने प्रदर्शन से काफी निराश होगी।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?