Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 21- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: X/Twitter)
(Photo Source: X/Twitter)

1) तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द क्रिकेट मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के टॉप अधिकारी पीकेएसवी सागर ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी अपडेट दी है। पीकेएसवी सागर के मुताबिक आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, साल 2022 के दिसंबर महीने में ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसमें उन्हें काफी चोट आई थी। इस कार दुर्घटना की वजह से वो पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IND vs ENG 2024: कोहली के ‘विराट’ ईगो के साथ खेलने के लिए बेताब हैं इंग्लिश स्टार गेंदबाज

England’s tour of India 2024, IND vs ENG: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम, खासकर विराट कोहली (Virat Kohli), से निपटने के लिए अपने गेम प्लान का खुलासा किया। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IND vs BAN U19: अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया का विजयी आगाज, पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रन से हराया

India U19 vs Bangladesh U19 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका में हो रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम ने  विजयी आगाज किया है। शनिवार (20 जनवरी) को अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 84 रन से हराया। भारत पिछली बार 2022 में चैंपियन बना था। उसकी नजर खिताब बचाने पर है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत ने सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 167 रन ही बना पाई और मैच हार गई।

4) इंग्लैंड टीम और उनके बैजबॉल अप्रोच को लेकर जहीर खान ने दिया हैरान करने वाला बयान

JioCinema पर ‘इनसाइडर्स प्रीव्यू भारत बनाम इंग्लैंड’ नामक एक विशेष शो में, जहीर खान, पार्थिव पटेल और प्रज्ञान ओझा ने आगामी सीरीज को लेकर एक अहम जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि फैंस आगे की रोमांचक टूर्नामेंट से क्या उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के दृष्टिकोण पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बैजबॉल, पिचों और टॉस के महत्व को लेकर भी अपनी राय साझा की। (पढ़ें पूरी खबर)

5) U19 वर्ल्ड कप 2024: युवा खिलाड़ियों के बीच मैदान पर जमकर हुई शब्दों की जंग, भारतीय कप्तान Uday Saharan ने बांग्लादेशी गेंदबाज की जमकर लगाई क्लास

इस समय बांग्लादेश और भारत के बीच Bloemfontein में आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय U19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 291 रन बनाए। हालांकि मुकाबले के दौरान भारत U19 टीम के कप्तान Uday Saharan और बांग्लादेश U19 के युवा गेंदबाज आरिफुल इस्लाम के बीच किसी चीज को लेकर काफी बहस हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)

6) आईपीएल अपने दम पर खड़ा हुआ है लेकिन मुझे लगता है कि SA20 भी उससे पीछे नहीं है: मार्क बुचर

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर ने हाल ही में SA20 की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की गई एक्सक्लूसिव वीडियो पर कहा कि इस समय टी20 क्रिकेट में डरबन सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन से बेहतरीन बल्लेबाज और कोई नहीं है। बता दें, हेनरिक क्लासेन का प्रदर्शन अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। मार्क बुचर की बात की जाए तो वो SA20 में कॉमेंटेटर के रूप में कार्य कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7) SA20 2024: केप टाउन में क्रिकेटिंग एक्शन के बीच ‘Beer’ लवर गर्ल का ये कारनामा देख केविन पीटरसन भी पगला गए

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने जारी SA20 2024 के एक मैच के दौरान एक फैन के बीयर पीने के वायरल वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है। यह वीडियो 19 जनवरी को केप टाउन में MI केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेले गए SA20 मैच के दौरान का था। (पढ़ें पूरी खबर)

8) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी नहीं करनी, पहले शुभमन गिल को पार्टी करनी है

इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का शुभमन गिल भी हिस्सा हैं, गिल की टीम इंडिया में एंट्री शिखर धवन की जगह हुई थी। जिसके बाद उन्होंने पहले खुद को वनडे और टी20 क्रिकेट में साबित किया और फिर टेस्ट क्रिकेट में उनकी जगह बनी। ऐसे में घरेलू टेस्ट सीरीज में उनसे काफी उम्मीदें हैं, लेकिन गिल का ध्यान ही कहीं और है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) चहल-Dhanashree के बीच का बड़ा सच आया सामने, ये पढ़ने के बाद हिल जाएगी आपकी दुनिया

इन दिनों युजी चहल की वाइफ Dhanashree खबरों में बने हुई है, जिसका कारण उनका एक डांस शो में भाग लेना। वहीं हर दिन के साथ चहल की वाइफ का कोई ना कोई वीडियो सामने आ ही जाता है, इस बीच इस कपल को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है और ये खुलासा खुद चहल ने किया है सोशल मीडिया पर। (पढ़ें पूरी खबर)

10) Ranji Trophy 2024: हैदराबाद के लिए तिलक वर्मा ने जड़ा लगातार दूसरा शतक, इस बार सिक्किम है निशाने पर

Ranji Trophy 2024: हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा (Tilak Varma) जारी रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार फॉर्म में हैं, और उन्होंने इस समय हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे राउंड 3 मुकाबले के दूसरे दिन सिक्किम के खिलाफ शानदार शतक लगाया। सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने शुरू से ही आक्रामक गेंदबाजी की और विरोधी टीम को महज 79 रनों पर रोक दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp