Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 28- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

R Ashwin, Rohit Sharma and Hardik Pandya. (Image Source: X)
R Ashwin, Rohit Sharma and Hardik Pandya. (Image Source: X)

1. U19 World Cup: नसीम शाह के भाई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मचाही तबाही, पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में आज यानी 27 जनवरी को पाकिस्तान U19 टीम ने न्यूजीलैंड U19 को 10 विकेट से हराया। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम की ओर से युवा गेंदबाज उबैद शाह (Ubaid Shah) ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 9 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उबैद शाह (Ubaid Shah) के सामने न्यूजीलैंड टीम की एक ना चली और पूरी टीम 140 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि उबैद शाह ने इस मुकाबले में ल्युक वाटसन, स्नेहित रेड्डी और टॉम जॉन्स को अपना शिकार बनाया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. IPL नजदीक आते ही दूर हुए हार्दिक पांड्या के सभी दर्द, शुरू कर दी नेट्स में गेंदबाजी

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रिकेट फील्ड में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हार्दिक पांड्या ने आज यानी 27 जनवरी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि वो अब पूरी तरह से फिट है और जल्द ही क्रिकेट फील्ड में वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें, हार्दिक पांड्या आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए लीग मुकाबले में चोटिल हो गए थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. जो रूट ने भारत के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान खेल के तीसरे दिन जो रूट (Joe Root) ने एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है। 33 वर्षीय रूट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. AUS vs WI 2024: Kavem Hodge ने गाबा में नाथन लियोन की गेंद से बचने अपना अनूठा तरीका, वीडियो हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज इस समय ब्रिस्बेन के द गाबा में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं। वेस्टइंडीज ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में काफी धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाया है। कावेम हॉज (Kavem Hodge), जिन्होंने 194 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेलकर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 64/5 की मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला था, दूसरी पारी में काफी बेहतर परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने आए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IND vs ENG: भारतीय दर्शकों ने अपनी ही टीम से की गद्दारी, Barmy Army के साथ मिलकर ओली पोप को किया चीयर

इस समय हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप ने भारतीय टीम के खिलाफ महत्वपूर्ण शतक जड़ा। जैसे ही ओली पोप ने शतक जड़ा Barmy Army इंग्लिश बल्लेबाज के लिए चीयर करने लगे। Barmy Army ने इंग्लिश बल्लेबाज को चीयर करने के लिए गाना गया जिसको लुफ्त कुछ भारतीय दर्शकों ने भी उठाया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. Ranji Trophy 2024: तिहरा शतक लगाने के अलावा Tanmay Agarwal ने इस खास रिकाॅर्ड को भी किया अपने नाम

रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन में हैदराबाद के लिए खेलने वाले तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) में हाल में ही टूर्नामेंट के इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया था। वह हैदराबाद बनाम अरुणाचल प्रदेश मैच में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे। मैच के पहले दिन उन्होंने 147 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया। वह भारत की ओर से फर्स्ट क्लास मैच में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. कोहली-धोनी समेत अन्य भारतीय साथियों की मिमिक्री कर रोहित शर्मा ने लूटी महफिल; वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में हैदराबाद में आयोजित बीसीसीआई अवॉर्ड्स में अपना मजाकिया अंदाज दिखाकर सभी को हैरान कर दिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीसीसीआई अवॉर्ड्स में विराट कोहली (Virat Kohli) सहित अपने टीम इंडिया के कई साथियों की नकल करके अपने शानदार मिमिक्री कौशल से फैंस का दिन बना दिया और अब उनका मजाकिया अवतार तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IND vs ENG 2024: हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन आर अश्विन ने की दो-दो बार भयानक गड़बड़ी; आप भी देखिए

भारतीय ऑफ-स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में जबरदस्त गेंदबाजी की। अश्विन ने दूसरी पारी के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पूरी तरह से चकमा देने वाली गेंद फेंकी। बेन स्टोक्स 33 गेंदों में मात्र 6 रन बनाकर अश्विन के हाथों क्लीन बोल्ड हुए थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. “हमारा समय आएगा”: भारत के ICC ट्रॉफी के सूखे पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पूरा विश्वास है कि आईसीसी ट्रॉफी जीतने का भारत का भी समय आएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा टीम को अतीत में जो कुछ हुआ, उस बारे में सोचने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, और बस उन्हें हर मैच दिल से खलेना है। आपको बता दें, भारत पिछले एक दशक से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है, और उन्हें हाल ही में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी मात झेलनी पड़ी थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. VIDEO: जडेजा की गेंद पर को पढ़ नहीं पाए बेयरस्टो, फिर आउट होने के बाद ताकते रह गए सबका मुंह

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो दूसरी पारी में क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। रवींद्र जडेजा के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने खूब रन बटोरे थे लेकिन दूसरे पारी में वह कमाल नहीं दिखा सके। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए