Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 4- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

David Warner, Dean Elgar and Virat Kohli. (Image Source: X)
David Warner, Dean Elgar and Virat Kohli. (Image Source: X)

1. ‘मेरा प्लान उन्हें हिट करने का…’- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से आग उगलने के बाद Aamer Jamal ने भरी हुंकार

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान पहली पारी में 313 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक एक ओवर में 6 रन बना लिए हैं। पहली पारी में पाकिस्तान के लिए आमेर जमाल ने शानदार बल्लेबाजी की है। पहले दिन के खेल के समाप्त होने के बाद आमेर जमाल ने खुलासा किया कि उनका प्लान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अटैक करने का था, भले ही उनकी गेंदबाजी कैसी भी हो। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. SA vs IND: दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल रहा गेंदबाजों के नाम, कुल 23 विकेट गिरे

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत Newlands Cricket Ground, केपटाउन में हो चुकी है। इस मुकाबले के पहले दिन दोनों टीमों के गेंदबाज होने काफी अच्छी गेंदबाजी की। बता दें, दूसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला काफी गलत साबित हुआ और टीम अपनी पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट हो गई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. SA vs IND: किंग कोहली में नहीं कोई ‘Attitude’, सम्मान में झुके और गले लगाकर Dean Elgar को दी शानदार विदाई

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर जो अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस मैच में डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहली पारी में टीम 55 रनों पर ऑलआउट हो गई। डीन एल्गर (Dean Elgar) पहली पारी में (4 रन) और दूसरी पारी में (12 रन) पर विकेट गंवा बैठे। डीन एल्गर (Dean Elgar) अपने आखिरी गेम को यादगार नहीं बना पाए। विराट कोहली ने शानदार कैच लपक डीन एल्गर को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. SA vs IND: ‘जो Ash ने तुम्हारे साथ किया था उससे ज्यादा…’- मैदान में डीन एल्गर को किंग कोहली ने दिया तीखा जवाब

विराट कोहली (Virat Kohli) केप टाउन टेस्ट में भारत के लिए एक अच्छी पारी की ओर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन वह 46 रन पर विकेट गंवा बैठे। पहली पारी के दौरान विराट कोहली एक करीबी lbw call से आउट होते हुए बचे थे। जिसके बाद विराट कोहली ने साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को तीखा जवाब दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. कुसल मेंडिस की कप्तानी में श्रीलंका टीम वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को दे सकती है मात, स्क्वॉड पर डालिए एक नजर

श्रीलंका तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20I सीरीज में जिम्बाब्वे की मेजबानी करने जा रहा है। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की है। श्रीलंका टीम की कप्तानी कुसल मेंडिस करते हुए नजर आएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. अंतिम 6 विकेट खोए बिना रन बनाए, यह हाल रहा भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच Newlands Cricket Ground, केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को उनकी पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट किया। जिसके जवाब में भारतीय टीम भी इस मैच में अपनी पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 153 रन पर ऑलआउट हो गई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. AUS vs PAK 2023-24: फेयरवेल टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से खास सम्मान पाकर इमोशनल हुए डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वार्नर (David Warner) की गिनती दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में होती है, और इस समय वह अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहे डेविड वार्नर (David Warner) जब आखिरी बार अपने घरेलू मैदान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे, तो फैंस से लेकर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने उनके सम्मान में उनका जोरदार स्वागत किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. SA vs IND: ‘फिटनेस के मामले में फ्लाॅवर नहीं फायर है हिटमैन’ साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में दिखा नजारा

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 3 जनवरी, बुधवार से केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टाॅस जीतकर मेजबान साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। वहीं दूसरी ओर, इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस की झलक क्रिकेट फैंस को देखने को मिली है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. “भारत टेस्ट और टी-20 में ओवररेटेड टीम है”- श्रीकांत ने अपने इस बयान से मचाई सनसनी

भारत के पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत टेस्ट क्रिकेट में भारत के प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हैं और उन्होंने उन्हें ‘ओवररेटेड टीम’ कहा है। पूर्व भारतीय चयनकर्ता का मानना है कि जब विराट कोहली कप्तान थे, तब 2-3 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. भारत या इंग्लैंड से नहीं… इस गेंदबाज ने डेविड वॉर्नर को पूरे करियर में किया है बहुत ज्यादा परेशान

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचौं की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच डेविड वॉर्नर (David Warner) के टेस्ट करियर का आखिरी मैच है, वॉर्नर ने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डेविड वॉर्नर ने करियर में किस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल रहा है, उसके नाम का खुलासा किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए