Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की इवनिंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जुलाई 3- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

क्रिकेट की दुनिया में 3 जुलाई 2023 को घटित इन 10 खबरों के बारे में जानें विस्तार से।

Nathan Lyon Ben Stokes Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter)
Nathan Lyon Ben Stokes Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter)

1. जॉनी बेयरस्टो के रन आउट को लेकर मिचेल स्टार्क ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो विवादित अंदाज में रन आउट हो गए। दरअसल कैमरून ग्रीन द्वारा डाली गई गेंद को छोड़ने के बाद जॉनी बेयरस्टो बेन स्टोक्स से बात करने जा रहे थे। लेकिन तभी एलेक्स कैरी ने उन्हें रन आउट कर दिया। इस वक्त पूरे क्रिकेट जगत में जॉनी बेयरस्टो के रन आउट की चर्चा हो रही है। जॉनी बेयरस्टो के रन आउट को लेकर मिचेल स्टार्क का कहना है कि, जिस तरह से नियम के मुताबिक चौथे दिन उनके कैच को नॉटआउट दिया गया था उसी तरह से आउट करने का यह तरीका भी आउट ही था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. बेन स्टोक्स की शानदार पारी को लेकर आकाश चोपड़ा ने कही बड़ी बात

लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन इंग्लैंड 327 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान बेन स्टोक्स ने 214 गेंदों में 155 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। कई दिग्गजों का मानना है कि बेन स्टोक्स की यह पारी एशेज सीरीज के शानदार पारियों में से एक हैं। वहीं क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि, आपको बेन स्टोक्स की तारीफ करनी होगी, उन्होंने एशेज या वर्ल्ड कप फाइनल में दबाव में जिस तरह से पारियां खेली है। समय आता है तब कोई आता है और वह बेन स्टोक्स है।

3. एशेज डेब्यू के लिए काफी उत्साहित है टॉड मर्फी

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज नाथन लियोन लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे। चोटिल होने के बावजूद नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और इस चीज को देखकर तमाम लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की। नाथन लियोन अब सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो चुके हैं। वहीं अब नाथन लियोन की जगह युवा स्पिनर टॉड मर्फी और माइकल स्वेपसन को भी मौका मिल सकता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 327 रनों पर ऑलआउट हो गई। और ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से जीत दर्ज की, इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की टीम अब अगले तीन टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करना चाहेगी। लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद बेन स्टोक्स का कहना है कि, वे एक ऐसी टीम हैं जो स्पष्ट रूप से खुद को वहां पेश करने और प्लान से विपरित काम करने के लिए तैयार है।

5. MCC ने उस्मान ख्वाजा-डेविड वार्नर के साथ बुरा बर्ताव करने वाले सदस्यों के खिलाफ उठाया सख्त कदम

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन मैदान के बाहर एमसीसी के सदस्य और उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर के बीच बहस हो गई थी। जिसके चलते सुरक्षाकर्मियों को तक बीच में बचाव के लिए उतरना पड़ा था। आपको बता दें उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर और एमसीसी के सदस्य से जुड़ा मामला जॉनी बेयरस्टो के विवादित रनआउट से संबंधित था। अब मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने आधिकारिक तौर पर कठोर कदम उठाते हुए अपने तीन सदस्यों को निलंबित कर दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. मैं मजाक नहीं कर रहा था’, बेन स्टोक्स की तारीफ में बड़ी बात बोल गए कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन बेन स्टोक्स ने अपनी 155 रनों की पारी से सबको दीवाना बना दिया है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया के जरिए जमकर बेन स्टोक्स की तारीफ की है। विराट कोहली ने इंग्लिश कप्तान को सर्वाधिक कॉम्पिटेटिव खिलाड़ी बताया, जिसके साथ उन्होंने खेला है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. जॉनी बेयरस्टो के विवादित रनआउट को लेकर गौतम गंभीर ने रखा अपना पक्ष

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो का विवादिय रनआउट इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर फैंस ऑस्ट्रेलियाई टीम को जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कई दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की कड़ी निंदा भी करते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का कहना है कि, ‘अरे, Sledgers… क्या खेल भावना का तर्क आप पर लागू होता है या सिर्फ भारतीयों के लिए?’ (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. शादाब खान को Ravindra Jadeja के दर्जे का क्रिकेटर मानते हैं मैथ्यू हेडन!

वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में दुनिया भर के खिलाड़ी अपना शानदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी जीतना चाहेंगे। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने शादाब खान की तुलना रवींद्र जडेजा से करते हुए बड़ा बयान दिया है। मैथ्यू हेडन का मानना है कि शादाब खान की तुलना रवींद्र जडेजा से करना उचित है, क्योंकि वह भी ठीक CSK के आईपीएल 2023 विजेता स्टार की तरह ही 3-डी खिलाड़ी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. बड़ी खबर! बल्लेबाज संजू सैमसन ने क्रिकेट छोड़, दूसरे खेल से जोड़ा अपना नाता

टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयार है, जहां टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेजी। टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। संजू सैमसन जल्द ही टीम इंडिया के खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले संजू सैमसन जमकर फिटनेस पर ध्यान देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच संजू सैमसन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने पिता और भाई के साथ एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वह फुटबॉल खेल रहे थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. स्टोक्स की तारीफ में स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में बेन स्टोक्स की 155 रनों की पारी हर किसी के जुबान में छाई हुई है। विरोधी टीम के खिलाड़ी भी बेन स्टोक्स की शानदार पारी के दीवाने हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का कहना है कि, स्टोक्स एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने विभिन्न फॉर्मेट में कुछ अविश्वसनीय चीजें की हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp