Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जून 6- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

KS Bharat, T20 World Cup, Rohit Sharma. (Image Source: ICC)
KS Bharat, T20 World Cup, Rohit Sharma. (Image Source: ICC)

1. WTC 2023 Final के लिए इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से शुरू हो रहे WTC 2023 फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है। पठान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केएस भरत की जगह ईशान किशन को विकेटकीपर के रूप में जगह दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. राहुल द्रविड़ ने WTC 2023 Final से पहले टीम इंडिया की लगन और तैयारी पर बात की

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि वे पिछले दो सालों की कड़ी मेहनत और काफी उतार-चढ़ाव के बाद WTC के फाइनल में पहुंचे हैं, और अब वे ऑस्ट्रेलिया से द ओवल में भिड़ने के लिए काफी उत्साहित हैं और इस खिताबी जंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. Yash Dhayal Controversy : माफी के बाद अब यश दयाल ने किया नया खुलासा

गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज यश दयाल के इंस्टाग्राम हैंडल से इस्लामी विरोधी कुछ स्टोरी पोस्ट हुई, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। हालांकि, कुछ समय बाद पोस्ट डिलीट हो गई, जिसके कुछ देर बाद यश दयाल ने एक और स्टोरी पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. WTC 2023 Final से पहले मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया को दिए जरूरी टिप्स

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 का फाइनल 7 जून से लंदन के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया की प्लेइंग XI को लेकर अहम सुझाव दिए हैं। पनेसर ने पिच को लेकर चौंकाने वाली बात की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. विश्व पर्यावरण दिवस पर रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा जिम्मा, फैंस से भी की अपील

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों से अपील की है कि वे प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करें और रीसाइक्लिंग करके पर्यावरण को बचाने की कोशिश करें। रोहित शर्मा खुद इस मुहीम से जुड़े हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. डेविड वार्नर के रिटायरमेंट की खबर से बहुत खुश हो रहे हैं स्टीव स्मिथ!

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने डेविड वार्नर के पहले से ही रिटायरमेंट की घोषणा करने के फैसले पर टिप्पणी की, लेकिन उन्होंने कहा वह अपने साथी क्रिकेटर के नक्शेकदम पर नहीं चलने वाले हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. आरोन फिंच ने किया दावा, भारत के प्लेइंग XI में अश्विन के चुनने से ऑस्ट्रेलिया को हो सकता है फायदा

WTC 2023 फाइनल से पहले आरोन फिंच ने भारत के प्लेइंग कॉम्बिनेशन को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया रवींद्र जडेजा की जगह आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करती है, तो इससे ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. वेस्टइंडीज से छिन सकती है टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी, सामने आई हैरान करने वाली वजह!

संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आगामी 2024 टी-20 वर्ल्ड कप को अब नए वेन्यू पर शिफ्ट कराने का प्लान चल रहा है। खबरों के अनुसार, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएसए में बुनियादी ढांचा अभी तक तैयार नहीं है, जिसके कारण ICC अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. केएस भरत ने WTC 2023 Final से पहले एमएस धोनी से टिप्स लिए

केएस भरत ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2023 के दौरान दिग्गज एमएस धोनी से विकेटकीपिंग के टिप्स लिए थे। उन्होंने इंग्लैंड में कीपिंग के अपने अनुभवों के बारे में बात की और बताया कि किसी भी विकेटकीपर के लिए सबसे अच्छा क्या होगा। मुझे उनसे बहुत सारी जानकारियां मिलीं।

10. मोईन अली एशेज 2023 के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर कर रहे हैं विचार

मोईन अली, जिन्होंने 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, ने ESPNcricinfo को बताया कि जैक लीच के एशेज 2023 से बाहर होने के बाद उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट टीम मैनेजमेंट से कॉल आया था, और उन्होंने इस फॉर्मेट में उनकी वापसी पर जवाब मांगा है।

close whatsapp